अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा : अगस्त में ही कर दी थी मैने सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश

0
299

अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा : अगस्त में ही कर दी थी मैने सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश

गौरव रक्षक/दीप प्रकाश माथुर
जयपुर 25 सितंबर ।

अब जाकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि मैंने तो पिछले महीने ही सोनिया गांधी से अपने इस्तीफे की पेशकश की थी । उन्होंने कहा कि राजस्थान से मेरा अटूट प्रेम है और हमेशा रहेगा । दिल्ली जाने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि मुझे कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है, अब नई पीढ़ी को भी मौका मिलना चाहिए । उनके इस बयान से जाहिर है कि वो आज विधायक दल की बैठक में अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं । राजस्थान का नया सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका फैसला तो विधायक दल की बैठक के बाद ही होगा ।

⚫गहलोत बोले-मैं कहीं भी रहूं, कोई फर्क नहीं पड़ता

अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे लिए कोई पद मायने नहीं रखता है । मेरी इच्छा है कि मैं राजस्थान में रहूं ।

सोनिया जी ने मेरे बारे में कहा कि मैं न्यूट्रल हूं. जो भी पार्टी का अध्यक्ष बनता है तो उसकी प्राथमिकता होती है- सबको साथ लेकर चलना

गहलोत ने कहा मैं कहां जा रहा हूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं किस पद पर रहूंगा, ये तो समय बताएगा. मैं चाहता हूं कि राजस्थान में भी अच्छा माहौल बना रहे । मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं राजस्थान के लोगों के हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूं ।

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में विधायकों की अहम बैठक होगी. ये हमारी परंपरा रही है कि यहां एक लाइन में प्रस्ताव पारित होता है

आज भी हम सब मिलकर बात करेंगे, आज भी विश्वास की झलक ही मिलेगी. राज्य का अगला मुख्यमंत्री जो भी बने, उसको बता दूंगा कि छात्र और युवाओं के लिए अलग बजट हो. मैं नहीं रहूंगा तो भी सरकारें चलेंगी ।

⚫मीडिया पर भड़के गहलोत
अशोक गहलोत ने कहा- दिल्ली की मीडिया को कोई जानकारी नहीं रहती है

मीड़िया में लोग मेहनत तो करते नहीं है लेकिन जमीनी बात भी नहीं करते, तथ्यों की बात नहीं करते हैं. दिल्ली की मीडिया किंग मेकर की भूमिका में आ जाती है. मीडिया को चौथा स्तंभ कहा गया है, जो कि आज देश को कमजोर कर रहा है. हमारे प्रधानमंत्री देशवासियों को आह्वान करें कि देश में शांति का माहौल रहे. आज सारी न्यायपालिका दवाब में है ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हो रहा है ।

हमारे नेताओं ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश के लिए जान दे दी, लेकिन देश को एक रखने का काम किया. मैं 40 साल तक प्रमुख पदों पर रहा, मैं माहौल बनाये रखने के लिए सेवा करने का कोई मौका नहीं छोड़ूंगा. मैं अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा ।


अशोक गहलोत ने रविवार को जैसलमेर जाकर तनोट माता के दर्शन किए और देश में शांति व अमन की कामना की

पूजा अर्चना के बाद गहलोत ने कहा कि धरती पर मानव मात्र सबका कल्याण हो, ये मेरी प्रार्थना रहती है, क्योंकि मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं तो कामना करता हूं कि मेरे प्रदेशवासियों के चेहरे पर हमेशा खुशी दिखे ।

जयपुर में विधायक दल की बैठक चल रही है देखते हैं इस बैठक का नतीजा क्या निकलता है क्या फैसले लिए जाते हैं क्या अशोक गहलोत इस्तीफा सौंपेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here