गुटखा व्यापारी के अपहरण का मामला : पांच करोड़ कि फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफतार , वारदात में काम ली गई i20 कार , एक पिस्टल मय मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद…

0
457

गुटखा व्यापारी के अपहरण का मामला :
पांच करोड़ कि फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफतार , वारदात में काम ली गई i20 कार , एक पिस्टल मय मैगजीन व जिंदा कारतूस बरामद…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा सितंबर ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपहृत व्यापारी को 3 घंटे में ही मुक्त करा लिया यह पुलिस की कार्य कुशलता को दर्शाता है ।
5 करोड़ की फिरौती वसूलने के लिए शनिवार दोपहर शहर के एक बड़े गुटखा व्यापारी के अपहरण का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में सन्नी ओड सहित तीन आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पिस्टल मय मैग्जीन व कारतूस के साथ ही वारदात में काम ली कार भी बरामद कर ली है। बता दें कि वारदात के तीन घंटे में ही पुलिस ने अपर्हृत व्यापारी को मुक्त करवाते हुये तीन बदमाशों को दबोच लिया था। सोचने वाली बात यह है कि इस सनसनीखेज अपहरणकांड की साजिश 15 दिन पहले विनोद सिंह उर्फ लक्की शूटर व सत्तू माली ने अपने साथ जेल में रहे साथियों के साथ मिलकर रची थी । इन मास्टरमाइंडों ने साथियों को मोटी रकम देने का लालच दिया था। योजना को अंजाम देने के लिए साजिश के बाद से ही बदमाशों ने व्यापारी की रैकी शुरु कर दी थी की कब कहा जाता है ।

(इस का हुआ था अपहरण ललित कृपलानी)

एएसपी शाहपुरा, चंचल मिश्रा ने कोतवाली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में वारदात का खुलासा किया है। मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर को गुटखा कारोबारी ललित कृपलानी के अपहरण की रिपोर्ट उसके भाई ने पुलिस को दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ललित का शाम 4:14 बजे फोन आया कि उसका अपहरण किया गया है । आंखों पर पट्टी बांध रखी है ।

 

(एसएसपी चंचल मिश्रा) 

अपहरणकर्ता मारपीट कर रहे हैं। सिर पर बंदूक लगा रखी है । छोड़ने के बदले अपहरणकर्ता 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये शहर व जिले के साथ ही अजमेर रेंज के सभी जिलों में नाकाबंदी करवाते हुय अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरु की। इस बीच, सूचना मिली कि अपहरण में काम में ली गई कार को कोदू कोटा की तरफ देखा गया है, जिससे उस क्षेत्र में पडऩे वाले थानों पर सघन नाकाबंदी व सर्च ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा श्रीमती चंचल मिश्रा के नेतृत्व में प्रारम्भ किया गया । कोटड़ी पुलिस ने थाने के बाहर नाकाबंदी लगाई । इस दौरान एक आई-20 कार नाकाबंदी देखकर दूर से वापस मुड़कर भागने लगी। पुलिस की दो टीमें ने कार का पीछा किया । कोटड़ी-जहाजपुर मार्ग पर कार को पुलिस ने रोका तो उसमें से दो युवक उतर कर भागने लगे। भागने वाले युवकों का पीछा किया। गाड़ी में बैठे लोगों को देखा तो पीछे की सीट पर बीच में अगवा ललित कृपलानी लहूलुहान हालत में मिला। उसे थाना प्रभारी कोटड़ी ने मुक्त करवाते हुये कार में बैठे तीन लोगों को पकड़ कर कोटड़ी थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया । व्यापारी के अपहरण के मामले में पुलिस ने ओड़ों का खेड़ा निवासी सन्नी उर्फ संदीप 19 पुत्र हजारी लाल ओड़, सत्तू माली 21 पुत्र भैरूलाल माली निवासी शिवमंदिर के पास विजयसिंह पथिकनगर और विनय प्रताप सिंह 21 पुत्र मनोहर सिंह नाथावत राजपूत निवासी बड़े मंदिर के पास सांगानेर को बापर्दा गिरफ्तार किया है ।

इनकी है तलाश

पुलिस के अनुसार, मास्टर माइंड. विनोद पुत्र भंवर सिंह निवासी पंचवटी, लक्ष्मण माली पुत्र मथुरा लाल माली खेडा, कन्हैया पुरी पुत्र मदन पुरी निवासी सांगानेर , लोकेश पुत्र रोशन सिंह नि0 हाजीवास कोटडी व किशन पुलिस पुत्र मदन पुरी निवासी सांगानेरी की पुलिस को इस मामले में तलाश है। मोटी राशि वसूलने की साजिश विनोद सिंह उर्फ लक्की शूटर व सत्तू माली ने 15 दिन पहले इस सनसनीखेज अपहरण कांड की साजिश रची थी। इसमें जेल में साथ रह चुके सात अन्य साथियों को शामिल किया गया। उन्हें विनोद सिंह ने बताया कि ललित कृपलानी विमल गुटखा पान मसाला की एजेंसी का संचालक है। उसका अपहरण करना है। उससे फिरौती के रुप में मोटी रकत वसूली जा सकती है। सभी को मोटी रकम देने का लालच दिया गया। योजना के अनुसार इन बदमाशों ने ललित के घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने-जाने के दौरान रैकी की। इस दौरान इन्हें पता लगा कि ललित सुबह दस बजे घर से ऑफिस व दोपहर दो बजे खाना खाने घर जाता है। दोपहर में भीड़ कम होने से इन बदमाशों ने अपहरण के लिए यह समय चुना था।

सांगानेर में सांप्रदायिक झगड़े में हुई थी जेल
डेढ़ माह पहले हुये थे रिहा

6 फरार आरोपित सांगानेर में हुये सांप्रदायिक झगड़ों में शामिल रहे थे । इस मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। करीब डेढ़ माह पहले ही इनकी जमानत हुई थी। जेल जाने से आर्थिक स्थिति बिगड़ गई तो इन लोगों ने मिलकर कोई बड़ा काम करने का मानस बनाया। इसके चलते आरोवित विनोद सिंह व सत्तू माली के दीमाग में गुटखा व्यापारी को अगवा कर मोटी राशि वसूलने का ख्याल आया था। इसके बाद इन लोगों ने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई।
इस पुलिस टीम को मिली तीन घंटे में सफलता पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही अगवा कारोबारी को मुक्त करवाते हुये तीन बदमाशों को दबोच लिया था। पुलिस टीम में कोतवाल मुकेश वर्मा, कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज, एएसआई गोपाल लाल कोटड़ी, अशोक सोनी,आशीष मिश्रा, मनोहर, विकास, विक्रम, धीरज, समय सिंह, भूपेंद्र, प्रकाश, प्रदीप, दीपक, पिंटू, संजय शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here