जिला कलक्टर ने करेड़ा व आसींद में की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मौके पर ही किया समस्या का निस्तारण

0
58

जिला कलक्टर ने करेड़ा व आसींद में की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई मौके पर ही किया समस्या का निस्तारण

भीलवाड़ा, 08 सितंबर।

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में मौके पर ही किया परिवादियों की समस्या का निस्तारण लोगों में कलेक्टर के कार्य कुशलता के प्रति गहरा संतोष

राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण करने के लिये त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत महीने के द्वितीय गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये गये।

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने करेड़ा व आसींद में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान विद्युत विभाग के विजिलेंस चेकिंग प्रकरणों से परिवादियों के असंतुष्ट पाए जाने पर जिला कलक्टर ने विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से दूरभाष पर तुरंत संपर्क पर उपखंड कार्यालय करेड़ा में विद्युत प्रकरणों के लेकर कैंप लगाने को कहा। साथ ही उपखंड अधिकारी करेड़ा श्री महिपाल सिंह को कैंप का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।

करेड़ा में जनसुनवाई में एक प्रकरण में जिला कलक्टर ने चितांबा से ओडो का बाडिया होते कांसो का बाडिया सड़क के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग भीलवाड़ा के एक्सईएन श्री नरेंद्र चौधरी को प्रस्ताव भिजवाने को कहा।

परिवादी सीमा के प्रति जताई संवेदना

जनसुनवाई के दौरान एक परिवादी सीमा ने बताया कि उनके पति की मृत्यु कोविड से हो गई थी। उसने बताया कि कोरोना अनुग्रह राशि 50 हजार रूपयें प्राप्त हो चुके है परन्तु मुख्यमंत्री कोरोना विधवा सहायता की राशि का भुगतान नही हुआ है। इस पर जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी से भुगतान संबंधी जानकारी ली व अधिकारी ने बताया कि भुगतान की प्रक्रिया अंतिम स्तर पर है तथा एक सप्ताह के भीतर सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाऐगा।


साथ ही परिवादी ने बताया कि उनके 4 लड़किया है। परिवार के पालन पोषण के लिए उन्होंने नौकरी की आवश्यकता जताई। महिला के आर्थिक हालातों केे मद्देनजर संवेदना प्रकट करते हुए जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी करेड़ा को तुरंत प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने को कहा।
पंचायत समिति आसींद में एक परिवादी के 4 महीने से म्यूटेशन नहीं खोले जाने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण को त्वरित निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाए। उन्होंने आसींद उपखंड अधिकारी श्री संदीप कुमार को इस प्रकार के प्रकरणों की समीक्षा करने को कहा। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति आसींद में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से सरेरी से कालियास रोड़ के लिए प्रस्ताव भिजवाने को कहा।

लंपी स्किन डिजीज को लेकर ली जानकारी

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से करेड़ा व आसींद उपखंड में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज की जानकारी ली व इस रोग की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन सहित विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
ब्लॉक स्तर पर होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर ली जानकारी
जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तर पर होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर भी अधिकारियों से खिलाड़ियों के ठहरने, परिवहन, भोजन इत्यादि को लेकर जानकारी ली।
जनसुनवाई में बिजली, पानी, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन के प्रकरण आए जिस पर जिला कलक्टर ने परिवादियों को शीघ्र राहत प्रदान करने के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये । जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here