दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया भीलवाडा शाखा की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी समिति गठित : सीए दिनेश आगाल बने आई.सी.ए.आई. भीलवाडा शाखा के अध्यक्ष एवं सीए आलोक सोमानी बने सचिव
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 8 फरवरी । दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की भीलवाडा शाखा की वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी समिति का गठन आज 8 मार्च 2023 को पटेल नगर स्थित आइसीएआइ भवन पर हुई। निर्वतमान अध्यक्ष सीए निर्भीक गाँधी ने नवनिर्वाचित शाखा समिति के शपथ ग्रहण के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल को कार्यभार सोंपा तथा 7 सदस्यों में निम्न पदाधिकारी निर्विरोध घोषित हुए ।
1. सीए दिनेश आगाल अध्यक्ष
2. सीए सोनेश काबरा उपाध्यक्ष
3. सीए आलोक सोमानी सचिव
4. सीए पुनीत मेहता कोषाध्यक्ष
5. सीए मुरली अटल सीकासा अध्यक्ष (चार्टर्ड एकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष)
6. सीए विनीत जैन शाखा समिति सदस्य (यंग मेम्बेर्स एम्पावरमेंट समिति अध्यक्ष)
7. सीए निर्भीक गाँधी शाखा समिति सदस्य
आईसीएआई की महिला सशक्तिकरण पहल, भीलवाडा शाखा ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की महिला सदस्य सशक्तिकरण समिति एवं यंग मेम्बर एम्पावार्न्मेंट समिति के संयुक्त तत्वाधान में पटेल नगर स्थित भीलवाडा शाखा द्वारा 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन किया गया | शाखा के निर्वतमान अध्यक्ष सीए निर्भीक गाँधी ने अपने कार्यकाल का वार्षिक गतिविधि प्रस्तुत किया एवं आभार व् अभिनन्दन व्यक्त किया | शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीए दिनेश आगाल ने जानकारी दी हैं कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने हमेशा अपनी महिला सदस्यों की अंतर्निहित क्षमताओं को महसूस किया है और उनकी वास्तविक क्षमता का एहसास करने के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं । इस वर्ष भी, महिला और युवा सदस्य अधिकारिता समिति महिलाओं और युवा सदस्यों की क्षमता विकसित करने के लिए कई कार्यक्रम एवं ट्रेनिंग का आयोजन करेगी ताकि वे अपने पेशेवर ज्ञान का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें। कार्यक्रम के मुख्या अतिथि भीलवाडा सांसद सीए सुभाष जी बहेड़िया द्वारा आई.सी.ए.आई भीलवाडा शाखा की वार्षिक गतिविधि पुस्तिका का विमोचन किया | साथ ही शाखा सदस्यों द्वारा सांसद बहेड़िया से भीलवाडा में सीए कॉलोनी एवं सीए द्वार आवंटित करवाने का आग्रह किया ।