भीलवाड़ा सरस डेयरी की 163वीं संचालक मण्डल बैठक सम्पन्न

0
172

भीलवाड़ा सरस डेयरी की 163वीं संचालक मण्डल बैठक सम्पन्न
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा 08 सितंबर।

बैठक में वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए 1240 करोड़ रू. के बजट का अनुमोदन
प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरूवार को भीलवाड़ा डेयरी की 163वीं संचालक मण्डल की बैठक में भाग लिया। भीलवाड़ा डेयरी अध्यक्ष भैरूलाल जाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालक मण्डल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए 1240 करोड़ रु. के बजट के साथ वार्षिक कार्य योजना एवं वर्ष 2021-22 के लेखे एवं ऑडिट रिपोर्ट की आमसभा में अनुमोदन के लिए संस्तुति की गई। पशुओं को लंपी की बीमारी से बचाव के लिए दुग्ध संघ द्वारा 16 लाख रू. के टीके क्रय कर निःशुल्क टीकाकरण किये जाने एवं लगभग 2 करोड रू. की औषधियां क्रय कर पशुपालकों को उपलब्ध कराये जाने का अनुमोदन किया गया। साथ ही लंपी रोग ग्रसित पशुओं की चिकित्सा निःशुल्क किए जाने का निर्णय लिया गया ।


प्रबन्ध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि दुग्ध संघ के माध्यम से दीपावली पर्व पर पशुपालकों को 0.50 रु. प्रति लीटर से 6.10 करोड़ रुपयें की बोनस राशि वितरित किए जाने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया व नस्ल सुधार के लिए संचालित आईवीएफ कार्यक्रम में प्रति आईवीएफ दुग्ध संघ द्वारा पशुपालकों को 15 हजार रू. का अनुदान स्वीकृत कर 30 लाख रू. का बजट अनुमोदन किया गया ।
इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राज्य सरकार पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ पशुओं में फैल रहे लंपी रोग पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान दे रही है । राज्य सरकार हर पशुपालक के साथ खड़ी है और सभी के सहयोग से इस संक्रमण से जल्द निजात पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि गोवंश में फैल रहे लंपी स्किन रोग से पशुओं के बचाव के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करना आवश्यक है।
बैठक में निर्वाचित संचालक मंडल के सदस्यगण, आरसीडीएफ के प्रतिनिधि उप रजिस्ट्रार एवं पदेन सचिव प्रबध संचालक डॉ. रविन्द्र त्यागी ने भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here