जयपुर के अस्पताल से बच्चा चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार बच्चा खेलता मिला महिला की गोद में
गौरव रक्षक/दीप प्रकाश माथुर
जयपुर 6 अगस्त ।
चोर कितना भी शातिर क्यों न हो आखिर हमारी राजस्थान की पुलिस से बच नहीं सकता थाने की भीम सिंह ने अथक प्रयास और मेहनत करते हुए आखिर बच्चा बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
⚫ बेटे की चाहत में बच्चे को किया था किडनैप 4 बेटियां थीं, आरोपी की मां-पत्नी की गोद में खेलता मिला 4 महीने का मासूम
राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल से 4 महीने का बच्चा (दिव्यांश) चोरी करने वाला शनिवार को जयपुर के मानसरोवर में पकड़ा गया। आरोपी की चार बेटियां थीं। बेटा नहीं होने के कारण उसने दिव्यांश को किडनैप किया था। आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो उसकी मां और पत्नी की गोद में बच्चा खेलता मिला। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी का हुलिया जारी किया था। इसके अलावा MP-UP तक टीमें भेजी गई थीं। SMS हॉस्पिटल थाना पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
महेश नगर थाने के कॉन्स्टेबल भीम सिंह को सूचना मिली थी। पुलिस की ओर से जारी हुलिया को देख लोग पहचान गए थे। कुछ लोगों ने भीम सिंह को पूरी जानकारी दी। कहा कि मानसरोवर इलाके की वीटी चौराहे पर यह युवक दिखता है। इसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी थी।
(बच्चा पुलिस कस्टडी में)
एडि. कमिश्नर (फर्स्ट) अजय पाल लाम्बा ने शनिवार को बताया कि बच्चा चोरी के मामले में हेमेंद्र उर्फ राजू (29) निवासी नदवई, भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है। वह मानसरोवर इलाके में किराए से रहता है। वह दिहाड़ी मजदूरी के लिए रोज मानसरोवर वीटी रोड चौराहे पर जाता था। पिछले चार दिन से वह चौराहे पर नहीं आ रहा था। बच्चा चोरी करने के बाद वह किसी से मिल भी नहीं रहा था ।
परिवार में नहीं था कोई बच्चा
SMS हॉस्पिटल से बच्चा चोरी के बाद CCTV में कैद हुआ। तलाश के लिए आमजन को बच्चा चोर का हुलिया जारी किया गया। हुलिए के आधार पर पुलिस को आरोपी राजू के बारे में पता चला। पुलिस ने शनिवार सुबह राजू के मोबाइल नंबर वीटी रोड चौराहे पर खड़े होने वाले उसके साथियों से लिया था। कॉन्टैक्ट करने पर राजू ने खुद को गांव में होने की जानकारी दी ।
लोकेशन निकाली तो खुली पोल पुलिस ने लोकेशन निकलवाई तो वह जयपुर की आई। राजू के घर पुलिस ने शनिवार शाम करीब 4 बजे दबिश दी। घर में दिव्यांश उसकी मां-पत्नी की गोद में खेलता मिला। राजू और बच्चे को पुलिस थाने ले आई। जांच में सामने आया है कि आरोपी के परिवार में बच्चे की जरूरत थी। इसके चलते उसने SMS हॉस्पिटल से बच्चा दिव्यांश को चोरी किया।
ऐसे किया बच्चे को किडनैप
दरअसल, दौसा के कालूराम ने पोते आयुष को 24 जुलाई बांगड़ हॉस्पिटल को भर्ती करवाया था। उसकी रीढ़ की हड्डी में परेशानी है। इस दौरान मदद के बहाने आरोपी भी कालूराम के साथ हो गया। वो उन्हें खाना लाकर देता था, अस्पताल में दवाई लाना और अन्य काम में मदद करने लगा। बच्चे के दादा-दादी को कॉन्फिडेंस में लिया। बुधवार को खाना खाने के दौरान दादा ने 4 माह के दिव्यांश को आरोपी को दे दिया। इसी का फायदा उठा फरार हो गया।
शाबास भीम शाबास
आखिरकार भीम सिंह ने रखा जयपुर पुलिस का इकबाल कायम
महेश नगर थाने के कांस्टेबल भीम सिंह को मिली थी मुखबीर से सूचना
सूचना के आधार पर शिप्रा पथ इलाके के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में मारी दबीश
दबिश के दौरान पवन विहार कॉलोनी में बच्चे के होने की मिली जानकारी
कॉन्स्टेबल भीम सिंह ने ट्रेडिशनल पुलिसिंग के आधार पर पूरे रीको इंडस्ट्रियल एरिया और पवन विहार कॉलोनी में आरोपी का लगाया पता
पता लगा कर मासूम दिव्यांश को से सकुशल किया दस्तायब
बच्चे के सकुशल दस्तयाब होने पर कमिश्नर आनंद श्री वात्सव और डी सी पी राजीव पचार ने भीम सिंह को दी शाबासी
मामले में में तीन आरोपियों को मौके से किया राउंडअप
पुलिस अब कर रही है पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल