बनेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश 02 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 17 मोटरसाईकिले बरामद

0
144

बनेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश 02 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी की 17 मोटरसाईकिले बरामद
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 5 जुलाई

बाइक चोरी करने वाले गैंग को आखिर पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाडा आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाड़ा गोर्वधन लाल (आरपीएस) एवं पुलिस उपाधीक्षक महोदय, वृत मांडल सुरेन्द्र कुमार (आर.पी.एस.) के निर्देशन में जिला भीलवाड़ा एवं थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने हेतू मन थानाधिकारी राजेन्द्र ताडा उ.नि. एवं जाब्ता द्वारा सघन रात्रि गश्त की जा रही है इसी क्रम मे दिनांक 04/05.08.2022 की गत रात्रि थाना सर्कल में दौराने रात्रिकालिन गश्त आरोपी भागचन्द पुत्र राधाकिशन जाति बैरवा उम्र 30 साल निवासी रलायता पुलिस थाना फुलियाकलां जिला भीलवाड़ा (राज.) व परमेश उर्फ रघुनाथ पुत्र हगाम जी जाति भील उम्र 22 साल निवासी रलायता पुलिस थाना फुलियाकलां जिला भीलवाड़ा (राज.)

एक बुलेट मोटरसाईकिल लेकर घुमते हुए मिले जिनको रात्रि के समय घुमने का कारण पुछ कर अपने कब्जेशुदा वाहन बुलेट के दस्तावेज मांगे तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जिस पर उक्त दोनों व्यक्तियों को वाहन सहित डिटेन कर हमरा ले थाना हाजा आये दोनों व्यक्तियों की पुछताछ की गई उनके पास कब्जेशुदा वाहन का रजिस्ट्रेशन रिकार्ड देखा गया तो उक्त वाहन बुलेट थाना हाजा पर पूर्व में दर्ज प्रकरण का माल मसरूका होना पाया गया जिस पर आरोपियों से पुछताछ की गई तो आरोपियों ने वाहन चोरी करना कबुल कर भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, केकड़ी व अन्य स्थानों से 17 मोटरसाईकिलें चोरी कर अपने पास छिपा कर रखना बताया जिस पर आरोपियों की सूचना अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 17 मोटरसाईकिले बरामद में सफलता प्राप्त की गई।

गिरफ्तार शुदा मुलजिमों का विवरण :

01. भागचन्द पुत्र राधाकिशन जाति बैरवा उम्र 30 साल निवासी रलायता पुलिस थाना फुलियाकलां जिला भीलवाड़ा (राज.)

02. परमेश उर्फ रघुनाथ पुत्र श्री हगाम जी जाति भील उम्र 22 साल निवासी रलायता पुलिस थाना फुलियाकलां जिला भीलवाड़ा (राज.) अभियुक्तों कि कार्यशैली :- अभियुक्त रैकी कर सुनसान एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर खड़े वाहनों में

पुरानी चाबियाँ, डायरेक्ट पिन निकालकर चुरा कर ले जाते तथा इनकी नम्बर प्लेट और हुलिया बदलकर
शौकिया तौर पर चलाते एवं मोटरसाईकिलों के पार्टस अलग अलग काट कर स्क्रेप में बेच देना ।

गठित पुलिस टीम :

01. राजेन्द्र ताड़ा उ.नि. थानाधिकारी

02. आशीष शर्मा स.उ.नि. साईबर सेल

03. गणपत सिंह है, कानि. 566 04. श्री विश्राम जाट कानि. 1832

05. सीताराम कानि. 1837 विशेष योगदान 06. शंकर लाल कानि. 1116 विशेष योगदान 07. जगदीश कानि. 1709 विशेष योगदान

खाश बात :
थाना हाजा के अन्य मुलाजमानों ने भी सक्रिय सहयोग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here