एसडीएम से बहस के मामले में बीगोद पुलिस थाने के थानेदार ठाकराराम को भीलवाड़ा एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया

0
223

एसडीएम से बहस के मामले में बीगोद पुलिस थाने के थानेदार ठाकराराम को भीलवाड़ा एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 2 अगस्त ।

⚫ मामला बजरी के ट्रक का, क्या है सच्चाई ! क्या है फसाना ! अब खुलेंगे आगे चलकर कुछ और मामले ? क्या है असली कहानी !

बीती देर रात को नाकाबंदी के दौरान एसडीएम और थानेदार के बीच तनातनी हुई थी। कस्बे के थाने के बाहर रात को नाकाबंदी की जा रही थी।उसी दौरान एक बजरी से भरे डंपर के पीछे मांडलगढ एसडीएम नेहा छिपा भीलवाड़ा की तरफ से आई। एसडीएम छिपा ने नाकाबंदी कर रहे थानेदार ठाकराराम साऊ से बजरी के डंपर की जांच नही करने और निकालने का आरोप लगाया। इस पर थानेदार साऊ और एसडीएम के बीच तनातनी हो गई।
एसडीएम छिपा ने थाने में जाकर रिकॉर्ड और व्यवस्थाओं को भी देखा और नाराजगी जताई और दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को शिकायत की।
इस पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानेदार ठाकराराम साऊ को लाइन हाजिर कर दिया गया किया ।

बीती 1 अगस्त को देर रात , नाकाबंदी के दौरान एसडीएम और थानेदार के बीच, बजरी से भरे , डंपर को बिना जांच किए ,जाने देने, को लेकर तनातनी हुई । कस्बे के थाने के बाहर रात पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। उसी दौरान एक बजरी से भरा डंपर नाकाबंदी को पार करता हुआ आगे बढ़ा, इसी दौरान मांडलगढ एसडीएम नेहा छिपा भीलवाड़ा की तरफ से आ रही थी। एसडीएम छिपा ने नाकाबंदी कर रहे थानेदार ठाकराराम साऊ से बजरी के डंपर की जांच नही करने के बारे में जानकारी चाही । जिससे थानेदार ठाकराराम गुस्सा हो गया तथा थानेदार साऊ और एसडीएम के बीच इस विषय को लेकर तनातनी हो गई।
एसडीएम छिपा ने थाने में जाकर रिकॉर्ड और व्यवस्थाओं को भी देखा और नाराजगी जताई और दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू को वस्तुस्थिति की जानकारी दी।
इस पर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानेदार ठाकराराम साऊ को लाइन हाजिर कर दिया गया। क्षेत्र में इस घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं तथा बजरी के अवैध व्यापार में पुलिस की संलिप्तता को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिले के संवेदनशील एवं कर्मठ “पुलिस अधीक्षक” द्वारा समय-समय पर ,बजरी माफियाओं के विरुद्ध, सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के बावजूद भी, अधीनस्थ पुलिस स्टाफ, बजरी माफिया के साथ, मिलीभगत कर ,पुलिस की छवि खराब करने में तूला हुआ है. आशा है, इस घटना से पुलिस प्रशासन सबक लेकर, बजरी माफियाओं पर, सख्त कार्रवाई करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here