प्रताप नगर थाने के सीआई भजन लाल की सूझबूझ से, गोली मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त रोहित धोबी गिरफ्तार ।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 2 अगस्त ।
⚫ पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व की कार्यवाही 12 घण्टे में फायरिंग कर किये मर्डर की वारदात का किया फर्दाफाश | अभियुक्त रोहित धोबी को किया गिरफ्तार
जयपुर मंगलवार डॉ. राजीव पचार IPS पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि दिनांक 02.07.2022 को रात्रि में सैक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर में फायरिंग कर किये गये मर्डर की वारदात पर पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व पर प्रथम सूचना संख्या 563/ 2022 धारा 302 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज की गयी। उक्त वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमानों की धरपकड हेतु एवं उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए अवनीश शर्मा RPS अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के मार्गदर्शन में, रामनिवास विश्नोई RPS सहायक पुलिस आयुक्त, सांगानेर, जयपुर पूर्व के निर्देशन में भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में निम्नलिखित टीम का गठन किया गया
गठित टीम :
1. मुकेश कुमार उ.नि. पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व 2. श्री देवेन्द्र एचसी 2034 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व जयपुर पूर्व
3. बलवीर एचसी 197 पुलिस थाना प्रताप नगर 4. शंकर लाल कानि 7740 पुलिस थाना प्रतापनगर, जयपुर पूर्व ।
5. बजरंग लाल कानि. 4689 पुलिस थाना प्रतापनगर जयपुर पूर्व ।
6. धर्मपाल कानि 12592 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व 7. श्री बनवारी कानि. 10001 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व
8. नवीन कानि 6013 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व
9. कमलेश कानि. 10992 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व
10. बिरदी चन्द कानि. 3469 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व
11. गणेश कानि. 9958 पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व
घटना का विवरण :
दिनांक 02.08.2022 को परिवादी भरतलाल मीणा निवासी निवासी पुलिस थाना मलारणा दूंगर सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 263 / 19 प्रताप नगर जयपुर ने रिपोर्ट दी की मैं जगमोहन, राजमोहन और गोलू योगी उपरोक्त मकान में किराये से रहते है तथा हमारे साथ दो लोग यूपी के भी रहते रिंकू मीणा 10 बजे रूम पर रुकने के लिए आया रिंकू ने कहा में खाना खाहूंगा गोलू इसके लिए खाना बनाने लगा। 12 बजे अजय का फोन आया कि तू कहा है रिंकू बोला मैं 26 सैक्टर में हूँ यही पर आजा तो अजय के साथ एक लड़का ओर आया जिसका नाम अजय ने रोहित धोबी बताया जिसको मैं नहीं जानता था। रिकू व रोहित धोबी कमरे के अन्दर थे हम सभी कमरे के बाहर थे अन्दर से गोली की आवाज आयी रिंकू दौड़ता हुआ बाहर आया और गिर गया। रोहित धोबी के हाथ में पिस्टल थी जिसको लेकर भाग गया। रिंकू को मैं गोलू अजय अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 563 / 2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर भजन लाल पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है ।
दौराने अनुसंधान घटना स्थल की कार्यवाही की गयी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया थानाधिकारी भजन लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में रात्रि में ही पुलिस टीमें मुल्जिम रोहित धोबी की तलाश हेतु रवाना की गयी। रात्रि से पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास कर अपने मखबीर तन्त्र द्वारा आरोपी रोहित धोबी का सैक्टर 18 प्रताप नगर से ट्रेस आउट कर राउण्ड-अप किया जिसने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसको मुकदमा नम्बर 563 / 2022 धारा 302 आईपीसी 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में आर्म्स के संबंध में अनुसंधान व पूछताछ जारी है। पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयास भजन लाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में गठीत टीमों आरोपी रोहित धोबी की तलाश के संबंध में मुखबीरान से गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गयी तकनिकी के आधार व अपने आसूचना तन्त्र के अथक प्रयास से मुल्जिम रोहित धोबी को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों का विवरण :
1. रोहित पुत्र श्री बाबूलाल धोबी उम्र 19 साल निवासी ग्राम पोस्ट सिवाद पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर हाल किरायेदार 181/116 सैक्टर 18. प्रताप नगर जयपुर ।
विशेष भूमिका :-
शंकर लाल कानि. 7740, बजरंग लाल कानि, 4689 की अहम भूमिका रही है ।