थाना कोतवाली जिला भीलवाडा के शातीर नकबजन गुलशेर खान पठान व धन्ना बागरिया को किया गिरफतार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 जुलाई ।
भीलवाडा शहर में बढती नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा घटनायों का राजफाश करने के लिये पुलिस ने लगता है कमर कस ली है आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा, सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस) अति० पुलिस अधीक्षक महोदया (मुख्यालय) भीलवाडा व नरेन्द्र दायमा (आर.पी.एस.) वृताधिकारी मृत शहर भीलवाडा के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना दिनांक 21.62022 को वैभवनगर थाना कोतवाली में रात्रि के समय प्रार्थी प्रकाश चन्द खटीक पिता बालूराम खटीक उम्र 45 साल निवासी वैमनगर थाना कोतवाली के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी किये थे जिस पर प्रकरण संख्या 252 / 2022 धारा 467.380 आईपीसी में कायम हो अनुसंधान राजूराम काला उनि ओपी शास्त्री नगर थाना कोतवाली के जिम्मे किया गया ।
टीम का गठन- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय आदर्श सिद्धू
ज्येष्ठा मैत्रेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में नरेन्द्र दायमा वृत्ताधिकारी वृत शहर भीलवाड़ा के निकटतम सुपरवीजन में निम्न टीम का गठन किया गया ।
1- मुकेश वर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली जिला भीलवाडा
3- राजूराम काला पुलिस उप निरीक्षक थाना कोतवाली जिला भीलवाडा (विशेष योगदान) 3. श्री मुकेश हैड कानि0 645 थाना कोतवाली जिला भीलवाडा
4. धीरज कानि0 220 थाना कोतवाली जिला भीलवाडा (विशेष योगदान)
15- समयसिंह कानि0 1970 थाना कोतवाली जिला भीलवाडा (विशेष योगदान) 6- श्री जीतराम कानि0 2198 थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा (विशेष योगदान)
घटना खुलासा-उच्च अधिकारियों के दिये गये निर्देशानुसार गठित टीम के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर व खुफिया तौर से आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से अभियुक्त 1. गुलशेर खान पिता अलीशेर पठान उम्र 50 साल निवासी मंगल पांडे सर्किल के पास भवानीनगर थाना भीमगज जिला भीलवाडा 2 श्री धन्ना बागरिया पिता हजारी बागरिया उम्र 40 साल निवासी बीज गोदाम कांवाखेडा थाना कोतवाली जिला भीलवाडा दिनांक 20.7.2022 को गिरफ्तार कर प्रकरण का माल मधुरका बरामद किया गया।
गिरफतार शुदा अभियुक्त 1.
गुलशेर खान पिता अलीशेर पठान उम्र 50 साल निवासी मंगल पांडे सर्किल के पास भवानीनगर थाना भीमगंज जिला भीलवाडा ।
2. धन्ना बागरिया पिता हजारी बागरिया उम्र 40 साल निवासी बीज गोदाम कावाडा थाना कोतवाली जिला भीलवाडा
तरीका वारदातः – मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय मकान के ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवर चुराते थे