साइबर ठगी का मामला भीलवाड़ा में ठग ने लगाई बड़ी सेध साइबर ठगों ने कंपनी के लाखों रुपए हड़प लिए

0
117

(प्रतीकात्मक फोटो)

साइबर ठगी का मामला भीलवाड़ा में ठग ने लगाई बड़ी सेध साइबर ठगों ने कंपनी के लाखों रुपए हड़प लिए
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 22 जुलाई ।
आज पूरी दुनिया में साइबर ठगी के मामले इतने आ रहे हैं की सभी लोग परेशान है । जरा सी गलती की चूक होने से लाखों रुपए से लोग हाथ धो बैठते हैं इसी प्रकार का एक मामला भीलवाड़ा में आया है पैसा भेजना था किसी कंपनी को लेकिन बीच में ठगने उड़ा लिए ।

भीलवाड़ा में बिजनेस लेनदेन की राशि को हैक कर लाखों की ठगी कर ली मामला पुलिस में दर्ज

ऑनलाइन ट्रेडिंग में भी अब हैकर्स ने दस्तक दे दी है । भीलवाड़ा के एक व्यापारी से लाखों की ठगी का एक मामला सामने आया है । इस संबंध में शिकार हुए व्यक्ति ने एसपी को रिपोर्ट दी जिस पर मामले की जांच प्रतापनगर थाने के एएसआई राजूगिरी को सौंपी गई है ।
राकेश मेहता 55 पुत्र बुद्ध सिंह मेहता ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मैसर्स मेहता एंटरप्राइजेज के नाम से व्यवसाय करता है। बिजनेस के सिलसिले में उसका देश व विदेश की फर्मों से संपर्क होता रहता है। उसका यूआत सुसेइक हाइड्रोलिक इंडस्ट्रीयल कंपनी लि. जिला ताइचुंग ताइवान से संपर्क हुआ। ई मेल के माध्यम से संपर्क के बाद कंपनी की ओर से माल भेजने की एवज में परफॉर्मा इनवॉइस भेजकर राशि मांगी गई। इस पर राकेश ने 12 अक्टूबर 2021 को 5 लाख 20 हजार 546 रुपए 75 पैसे का भुगतान कंपनी को किया। इसके पूर्व 28 सितंबर 2021 को भी इसी कंपनी को 51 हजार 61 रुपए 20 पैसे का भुगतान किया गया था। इसी प्रकार चीन की जिनिंग लाइक हाइड्रोलिक्स कंपनी लि. जिनिंग शेंडोंग को भी बिजनेस के सिलसिले में एडवांस के तौर पर लाखों रुपए का भुगतान किया । भुगतान करने के बाद कंपनियों से पता किया गया तो जानकारी मिली कि उन्हें कोई भुगतान नहीं मिला है । इस पर आरबीआई और बैंक में शिकायत की । आरबीआई से रिपोर्ट मिली कि कंपनी की ओर से भेजी गई राशि को किसी ने हैक कर अन्य खाते में ट्रांसफर करा लिया। इस प्रकार साइबर ठगों ने कंपनी के लाखों रुपए हड़प लिए है । राकेश ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की गुहार की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच प्रतापनगर थाने के एएसआई राजूगिरी को सौंपी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here