आज भीलवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों पर दर्ज प्रकरण एवं शांति भंग के आरोप में 43 व्यक्ति गिरफ्तार :
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 21 जुलाई ।
जिला भीलवाडा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप मे 43 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरण
1. पुलिस थाना पुर पर प्रार्थी दिनेश त्रिवेदी पिता सत्यनारायण जाति शर्मा उम्र 47 वर्ष पेशा जनरल स्टोर दुकान करना निवासी अस्पताल रोड पुर थाना पुर जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के पुत्र को घर के बाहर स्पलेण्डर प्लस मो.साई. नम्बर आर जे 08 केएस 8482 के चालक द्वारा अपनी मोटर साईकिल को तेजगति व लापरवाही से चला कर टक्कर मार चोट कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया ।
2. पुलिस थाना रायला पर प्रार्थी भैरूलाल पुत्र देवीलाल जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी रूपाहेली थाना सदर जिला भीलवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुलजिमान ट्रक नम्बर आरजे 32 जीए 8088 के चालक द्वारा ट्रक को गफलत लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के टेम्पु के टक्कर मार दुर्घटनाकारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था मे 03 की मृत्यु
1. पुलिस थाना शक्करगढ सर्कल में मृतक रमेश पिता हिरालाल गर्जर उम्र 45 साल निवासी किशनपुरा थाना शक्करगढ जिला भीलवाडा की जहरीले सांप काटने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया।
2. पुलिस थाना करेडा सर्कल में मृतक दिपक सिंह पुत्र श्री शैतान सिंह उम्र 08 साल निवासी करेडा जिला भीलवाडा की तालाब मे नहाते समय पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया। 3. पुलिस थाना गंगापुर सर्कल में मृतक श्री नारायण लाल पिता लालुराम जी लुहार उम्र 48 वर्ष निवासी लाखोला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा द्वारा नीम के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगा कर आत्म हत्या करने पर मर्ग दर्ज किया गया ।