फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने के मामले में दो गिरफ्तार…

0
399

फर्जी स्क्रीन शॉट बनाकर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने के मामले में दो गिरफ्तार…

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
8 जुलाई , भीलवाड़ा

पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा आर्दश सिद्धू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी वृत जहाजपुर द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटनाक्रम का पर्दाफाश करने के लिये टीम का गठन कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 20.06.2022 को प्रार्थी अब्दुल सत्तार पिता सदर हाजी अंजुमन कमेटी द्वारा अपने लेटर पेड पर एक रिपोर्ट थाना जहाजपुर पर उपस्थित होकर इस आशय की पेश की , कि सोशल मिडिया इंस्टाग्राम पर विशाल खटीक नाम के व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने व हिंदु-मुस्लिम दंगा कराने की नियत से इंस्टाग्राम पर अश्लील गाली-गलौच लिखकर स्टेट्स शेयर किया है , इत्यादि। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान राजकुमार पु०नि० थानाधिकारी जहाजपुर द्वारा शुरू किया गया।
▪️टीम का गठन :-
मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते
हुए उच्चाधिकारियो द्वारा घटनाक्रम का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक आर्दश सिद्धू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी वृत जहाजपुर के निकटतम
सुपरविजन में निम्न टीम का गठन किया गया।

1. राजकुमार पु०नि० थानाधिकारी थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

2. भागचंद सउनि थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

3. धर्मेन्द्र सिंह एचसी 909 थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

4. कानि राकेश 2032 थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

5. कानि जगदीश 2060 थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

▪️घटना का खुलासा – धानाधिकारी राजकुमार पु०नि० के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों के द्वारा घटना के तथ्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। तकनीकी साधनों के माध्यम से स्क्रीनशॉट की सत्यता की जाच की गई तो स्क्रीनशॉट फर्जी पाया गया। जिस पर गहनता से अनुसंधान किया जाकर उक्त स्कीनशॉट को बनाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर आरोपी तोफिक उर्फ गुडडु उर्फ लाला व दानिश मोहम्मद को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपीगण द्वारा उक्त स्क्रीनशॉट को editing कर बनाना व instagram पर अपलोड कर धार्मिक भावनाए भडकाने के पंडयंत्र रचने का खुलासा किया गया।

▪️तरीका ए वारदात – अनुसंधान दौरान ज्ञातव्य तथ्यो एवं मुल्जिमान की पुछताछ से खुलासा हुआ कि विशाल खटीक व आरोपी तोफिक उर्फ गुडडु उर्फ लाला के बीच आपसी रंजिश थी। इसी कारण आरोपीगण विशाल खटीक को कानुनी दाव पेंच में फंसाकर सबक सिखाना चाहते थे। इस पर आरोपी तोफिक उर्फ गुडडु उर्फ लाला ने अपने दोस्त दानिश से सम्पर्क किया। उक्त दानिश इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग का अनुभव रखने वाला व्यक्ति है। दोनो ने मिलकर विशाल खटीक की इंस्टाग्राम आईडी का स्क्रीनशॉट लेकर उसको एडिट कर समाज विशेष के आस्था के प्रतीक के संबंध में गाली-गलौच लिखकर उक्त स्कीनशॉट को समाज के व्यक्तियों को गुमराह कर थाना जहाजपुर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के संबंध में प्रकरण दर्ज कराया। उक्त व्यक्तियों का उद्देश्य विभिन्न वर्गों के बीच कटुता उत्पन्न करना व सामाजिक समरसता को नुकसान पहुचाना था

▪️गिरफतारशुदा अभियुक्त :

1. तोफिक उर्फ गुड्डु उर्फ लाला पिता अब्दुल मजीद पठान उम्र 24 साल निवासी गोलहथाई मौहल्ला, चमन चौराहा जहाजपुर थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

2. दानिश पिता जहांगीर उर्फ गुड्डु पठान उम्र 19 साल निवासी देशवाली नोहरे के पास जहाजपुर थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा

▪️अपील :- थाना जहाजपुर समस्त देशवासियो से अपील करता है कि सोशल मीडीया पर जारी भ्रामक खबरो के प्रति सचेत रहे। अनावश्यक टिप्पणी ना करे। धार्मिक भावनाओं को आहत करने की चेष्टा नही करे । सोशल मीडीया पर प्रसारित विद्वेष पैदा करने वाली खबरो की उचित माध्यम से तस्दीक करे। अनावश्यक टिप्पणी नही करे। अन्यथा नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही कि जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here