संगम यूनिवर्सिटी की तुलसी ने जीता स्वर्ण पदक

0
45

संगम यूनिवर्सिटी की तुलसी ने जीता स्वर्ण पदक

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 8 जुलाई :
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में संगम विश्वविद्यालय की तुलसी छिपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता ! 4 जुलाई से चल रही इस ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान की 6 यूनिवर्सिटी सहित भारत वर्ष की 42 यूनिवर्सिटीयो के पुरुष महिला टीम भाग ले रही हैं !राजस्थान की भीलवाड़ा जिले की संगम यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ लाइब्रेरी साइंस की छात्रा तुलसी छिपा ने पहले सेमीफाइनल में एल एन सी टी यूनिवर्सिटी भोपाल की आयुषी को 11_7,11_6,11_9 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया ,इसके बाद संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में तुलसी ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की नेन्सी को 11_10,11_10,11_9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया एवं संगम विश्वविद्यालय को पहली बार ये शानदार उपलब्धि दिलाई ! ड्रॉप रोबॉल में संगम विश्वविद्यालय के पुरूष वर्ग में आर्यावर्त्त पारीक ,बदनोर का प्रदशर्न भी उत्कर्ष रहा ! संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करूणेश सक्सेना , रजिस्ट्रार प्रो. राजीव मेहता ने स्वर्ण पदक विजेता तुलसी को बधाई दी एवं संगम विश्वविद्यालय में खेल को ओर आगे बढ़ाने का भी भरोशा दिया। विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी संजय शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ एवं कोच सीमा जाट को बढ़ाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here