हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एनजीटी प्रकरणों को लेकर बैठक आयोजित

0
80

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एनजीटी प्रकरणों को लेकर बैठक आयोजित

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा

भीलवाड़ा, 6 जुलाई। माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण, प्रधान न्याय पीठ, नई दिल्ली द्वारा मूल आवेदन संख्या 22.6.2020 शीर्षक ओमपुरी बनाम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं अन्य में पारित आदेशिका दिनांक 02.02.2022 कि अनुपालना में बुधवार को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिनमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, आगूचा माइंस लीज एरिया के कोर तथा बफर क्षेत्र में स्थित गांवो के खेतो की मिट्टी जो मृदा लवणता एवम क्षारीयता से प्रभावित हैं, का उपचार किया जाना है।

प्रभावित क्षेत्र की सभी गांवो में स्थित सभी राजकीय भवनों ( यथा विद्यालय , आंगनवाडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय कार्यालय भवन आदि समस्त राजकीय भवन )में रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रकचर स्थापित करने तथा बड़े रिचार्ज स्ट्रकचर हेतु प्रति गाँव न्यूनतम 02 रिचार्ज शाफ्ट संरचना स्थापित करने बाबत पुनस्र्थापन योजना/प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु प्रभारी भू जल वैज्ञानिक को निर्देशित किया गया।

श्री मोदी ने हिंदुस्तान जिंक प्रबंधन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुलाबपुरा को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिये गोद लेने जिसमे भवन एवं आधारभूत संरचना, सुविधा विकास, आवश्यक चिकित्सा उपकरणों, मशीनो की उपलब्धता तथा अस्थायी आधार पर, निरंतर आवश्यकतानुसार, परिस्थिति विशेष के दौरान आउटसोर्सिंग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं क्षेत्र के लोगो को उपलब्ध करवाया जाना शामिल हैं

परिवेशी वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए वृक्षारोपण, ग्रीन बेल्ट विकास तथा चारागाह विकास एरिया के अलावा प्रभावित गांवो में (34 गांवों में )फलदार तथा उत्तरजीविता वाले पौधो के वृक्षारोपण के लिये निर्देशित किया गया तथा उपखंड अधिकारी, गुलाबपुरा के निर्देशन वन विभाग से समन्वय कर में राजकीय रिकॉर्ड में चारागाह दर्ज/अन्य उपयुक्त किस्म की पडत राजकीय भूमि में चारागाह विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड प्रबंधन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here