जनसुनवाई सहित विभिन्न स्तर पर आए प्रकरणों का जिम्मेदारी से हो निस्तारण- जिला कलक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 4 जुलाई। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मोदी ने इस दौरान अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को गंभीरता से लेकर जिम्मेदारी से प्रकरणों के निस्तारण को कहा।
जिला कलक्टर ने बारिश के बाद शहर में अंडर पास और विभिन्न स्थानों पर कचरे की वजह से जल भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद आयुक्त को शहर में कचरे की सफाई करवाने के निर्देश दिए जिससे बारिश के पानी की निकासी आसानी से हो सके। उन्होंने नगर निकाय के अधिकारियों को फील्ड विजिट करने तथा सर्वे कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर साफ सफ़ाई करने और कचरा हटवाने के निर्देश दिए।
मोदी ने बैठक में कहा कि मानसून के मद्देनजर कई बार सिवरेज और पेयजल सप्लाई क्षतिग्रस्त हो जाने से पीने का पानी अशुद्ध हो जाने की संभावना रहती है। इसके लिए उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को पेयजल की सैंपल जांचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। साथ ही सीएमओ, पीएमओ, एम-सजग पोर्टल, लाइंस पोर्टल आदि पर लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती शिल्पा सिंह, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।