राजस्थान में आज आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है देखे किस आईएएस अधिकारी को मिला क्या विभाग
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 4 जुलाई:
निम्नांकित भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के स्थानांतरण/ पदस्थापन राज्यहित में एतद्द्वारा तुरन्त प्रभाव से किए जाते है
⚫डॉ. वीना प्रधान को नवीन पद मिला,
आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर
⚫कैलाश चन्द मीणा को नवीन पद मिला ,
संभागीय आयुक्त ,जोधपुर
⚫डॉ. प्रतिभा सिंह को नवीन पद मिला ,
निदेशक, पंचायतीराज, जयपुर
⚫विजय पाल सिह को नवीन पद मिला,
प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर
⚫कुमारी रेणू जयपाल को नवीन पद मिला,
आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर
▪️श्रीमती रश्मि गुप्ता को नवीन पद मिला
निदेशक, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग ,जयपुर
▪️विश्राम मीना को नवीन पद मिला
मुख्य कार्यकारी अधिकारी , जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हेरिटेज, जयपुर
▪️प्रकाश राजपुरोहित को नवीन पद मिला
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर
▪️डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को नवीन पद मिला
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर
▪️विश्व मोहन शर्मा को नवीन पद मिला
संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग, राजस्थान, जयपुर
▪️ नकाते शिवप्रसाद मदन को नवीन पद मिला
प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) एवं पदेन आयुक्त, दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर, जयपुर
▪️संदेश नायक को नवीन पद मिला
निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर
▪️अनिल कुमार अग्रवाल को नवीन पद मिला
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ,धौलपुर
▪️ओम प्रकाश कसेरा को नवीन पद मिला
आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान, जयपुर
▪️आशीष गुप्ता को नवीन पद मिला
आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक, राज कॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर
▪️डाक्टर प्रदीप के गवांडे को नवीन पद मिला
प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक, पेट्रोलियम , उदयपुर
▪️डॉ. मनीषा अरोड़ा को नवीन पद मिला
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान हथकरघा विकास निगम , राजस्थान जयपुर
▪️ डॉ. इंदरजीत यादव को नवीन पद मिला
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर
▪️श्रीमती टीना डाबी को नवीन पद मिला
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर
▪️प्रताप सिंह को नवीन पद मिला
प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम, जयपुर
▪️डॉ. अमित यादव को नवीन पद मिला
संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, राजस्थान जयपुर
▪️डॉ. रविन्द्र गोस्वामी को नवीन पद मिला
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी
▪️श्रीमती अर्तिका शुक्ला को नवीन पद मिला
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) अलवर
▪️अवधेश मीणा को नवीन पद मिला
आयुक्त ,जोधपुर विकास प्राधिकरण ,जोधपुर
▪️डॉ. गौरव सैनी को नवीन पद मिला
सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी , राजस्थान जयपुर
▪️सुशील कुमार को नवीन पद मिला
आयुक्त, नगर निगम, अजमेर
▪️देवेन्द्र कुमार को नवीन पद मिला
संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक ( क_ 1) विभाग राजस्थान जयपुर
▪️श्रीनिधि बी टी को नवीन पद मिला
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा ) भरतपुर
▪️श्रीमती टी शुभ मंगला को नवीन पद मिला
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा ) सिरोही
निम्नांकित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगण अपने वर्तमान पद के कार्य के साथ-साथ राज्यहित में उनके नाम के सम्मुख दिये गए पद का अतिरित कार्यभार आगामी आदेशों तक सम्पादित करेगे :
▪️ हेमन्त कुमार गेरा का वर्तमान पद है,
प्रमुख शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुर को अतिरिक्त कार्य भार यह रहेगा अग्रिम आदेशों तक
महानिदेशक, हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन प्रमुख शासन सचिव, प्रशिक्षण ,राजस्थान जयपुर
▪️डॉ पृथ्वीराज के पास वर्तमान पद यह है
शासन सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान जयपुर । इनके पास अतिरिक्त कार्यभार यह रहेगा
मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ,राजस्थान जयपुर
▪️जितेन्द्र कुमार उपाध्याय के पास वर्तमान पद यह है
शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग, राजस्थान जयपुर ।
अतिरिक्त कार्यभार यह रहेगा
निदेशक, सिविल एविएशन, जयपुर एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस जयपुर।
▪️कुमार पाल गौतम वर्तमान पद यह है
परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी), जयपुर।
अतिरिक्त कार्यभार यह रहेगा
संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, राजस्थान जयपुर
▪️इन्हें आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा गया है
नारायण सिंह चारण,आर. ए. एस. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी
(मा डा), सिरोही को आगामी आदेशों तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में रखा जाता है। ये अपनी उपस्थिति कार्मिक (क-4) विभाग में देंगे ।