आमजन शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे-जिला कलक्टर

0
57

आमजन शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे-जिला कलक्टर

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर की जा रही है सख्त कार्रवाई-पुलिस अधीक्षक

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का आसींद दौरा

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 29 जून। जिले में शांति व्यवस्थाओं को बनाए रखने और कानून व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलक्टर आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक  आदर्श सिधू ने बुधवार को आसींद क्षेत्र का दौरा किया। उदयपुर में हुई घटना के पश्चात आसींद में कुछ संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण बंद का आव्हान किया गया। इस दौरान जनजीवन सामान्य रहा।

कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने केे लिए जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपखंड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक उपखंड अधिकारी कार्यालय में ली।

 

बैठक में क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी विशेष निगरानी सुनिश्चित करें। सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये।
जिला कलक्टर ने मौजूद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि जिले में पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। जिले में शांति व्यवस्था कायम है। साथ ही जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए नियमित रुप से सभी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करे।

 

पुलिस अधीक्षक  आदर्श सिधू ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। कानून को अपना काम करने दे, कानून अपने हाथ में ना ले।साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह अफवाह पर ध्यान ना दें, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। भ्रामक वीडियो तथा सूचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर न करे। इसके पश्चात जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र से मुख्य सचिव की बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। इस दौरान आसींद उपखंड अधिकारी संदीप काकड़, सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गोवर्धन लाल खटीक, तहसीलदार  आशीष सोनी, उप पुलिस अधीक्षक  लक्ष्मण राम, विकास अधिकारी  अमित जैन एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here