मंडपिया स्टेशन पर मकान में रह रहे किरायेदारों के मोबाईल चोरी की वारदात का पर्दाफाश, शातिर बदमाश सुलतान उर्फ तारू मेहरात व उसका साथी हरीश
भाटी गिरफतार ।
. गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
12जून, भीलवाड़ा
⚫करीब एक दर्जन से अधिक मोबाईल चोरी की वारदातों का खुलासा, हाईवे रोड किनारे होटलों पर सोते चालकों के करते है ज्यादातर मोबाईल फोन चोरी।
दिनांक 01.05.2022 को प्रार्थी श्री प्रेमसिंह पिता श्री सुगनसिंह राजपूत 40 साल निवासी जसरासर थाना रतननगर जिला चुरू हाल मंडपिया स्टेशन पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाडा ने थाना में उपस्थिति होकर एक लिखित रिपार्ट इस आशय की पेश की, कि दिनांक 26.03.2022 को सुबह करीब 4:30 के आस पास मैं घर में सो रहा था। रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर मे प्रवेश कर मेरा व तीन अन्य किरायेदार के मोबाईल फोन चोरी कर ले गए। मैं मेरी पत्नी के इलाज में अहमदाबाद गया होने से आज रिपोर्ट पेश कर रहा हुं । कानूनी कार्यवाही करावे तथा उसी दिन मण्डपिया स्टेशन से श्री सोमसिह की भी मोटरसाइकिल चोरी हुए थी वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 70/ 2022 धारा 457-380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू द्वारा संपति संबंधी अपराधों के शीघ्र खुलासा करने हेतु दिशा निर्देशों की पालना में उक्त प्रकरण की वारदात का शीघ्र खुलासा करने हेतु सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं श्री रामचंद्र वृत्ताधिकारी वृत सदर भीलवाडा के निर्देशन में श्री मोतीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मंगरोप को थाना स्तर पर उक्त वारदात के खुलासे हेतु टीम का गठन करने के निर्देश प्रदान किये गये।
पुलिस टीम थाना मंगरोप
1. श्री मोतीलाल उनि थानाधिकारी 2 श्री आशीष मिश्रा स.उ.नि. साइबर सैल भीलवाडा ।
3. श्री महेंद्र कुमार हैड कानि. 631
4. श्री सोराज कानि 1297
5. श्री गिरीराज कानि 1724
6. श्री सतपाल कानि 1976
7. श्री सुनील कुमार कानि 133 8. श्री शांतिलाल कानि 2128
टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :- उच्चाधिकारियों के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से वारदात के शीघ्र खुलासे हेतु प्रयास किये। टीम में शामिल कानि, सोराज 1297 ने महत्वपूर्ण आसूचना संकलन कर बताया कि शातिर चोर सुलतान मेहरात उर्फ तारू पिता श्री घीसू मेहरात निवासी रामपुरिया थाना बनेंडा एवं उसका साथी हरीश भाटी पिता श्री ओमप्रकाश भाटी निवासी रामपुरिया दोनों के पास चोरी के मोबाईल होकर बेचने की फिराक में घूम रहे है। मंडपिया स्टेशन पर हुयी मोबाईल चोरी की वारदात को उक्त दोनों द्वारा अंजाम दिया जा सकता है, वगैरा आसूचना पर गठित टीम द्वारा उक्त सुलतान मेहरात एवं उसके साथी हरीश भाटी की तलाश हेतु संभावित ठिकानों पर लगातार तलाश की गयी। दौराने तलाश इमरोज अनुसंधान अधिकारी श्री महेंद्र कुमार एचसी 631 को जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली कि मंडपिया स्टेशन पर हुयी मोबाईल चोरी की वारदात में संदिग्ध आरोपी सुलतान मेहरात उर्फ तारू एवं उसका साथी हरीश भाटी दोनों तारू मेहरात की मोटरसाईकिल पर बैठकर रामपुरिया से शाहपुरा तिराये की तरफ आ रहे है। वगैरा सूचना पर शाहपुरा तिराये पर पहुंचे जहां पर मुताबिक इत्तला के बताये हुलिये के व्यक्ति रामपुरिया की तरफ से आये जिनको नाम पता पूछा तो अपना नाम सुलतान उर्फ तारू मेहरात एवं दूसरे ने अपना नाम हरीश भाटी निवासी रामपुरिया होना बताया जिन्हें डिटेन कर हाजिर थाना आये एवं दरियाप्त से उक्त मुल्जिमान द्वारा प्रकरण घटनाक्रम को अंजाम देना स्वीकार करने पर जरिये फर्द गिरफतार किया गया। गिरफतारशुदा मुल्जिमान से अनुसंधान जारी है।
गिरफतार मुल्जिमान का विवरण:
1. सुलतान उर्फ तारू मेहरात पिता श्री घीसू मेहरात उम्र 30 साल निवासी रामपुरिया थाना बनेडा जिला भीलवाडा
2. हरीश भाटी पिता श्री ओमप्रकाश भाटी राव उम्र 26 साल निवासी रामपुरिया थाना बनेड़ा जिला भीलवाडा
तरीका वारदात
गिरफतार शुदा मुल्जिम सुलतान उर्फ तारू मेहरात ने दौराने पूछताछ बताया कि मैं मंडी की पिकअप गाडी चलाता हूं। मेरे साथ हरीश भाटी बतोर खलासी साथ रहता है। दिनांक 26.03.2022 को डिसा गुजरात से पिकअप नंबर आरजे 06 7244 में टमाटर भरकर भीलवाडा आ रहा था। सुबह करीब 4-4.30 बजे के आसपास मंडपिया स्टेशन पुलिया के पास सड़क किनारे पिकअप खड़ी कर मैं गली में बने एक बड़े से मकान के पास गया जहां पर मकान की फाटक खुली हुयी थी। मैं मकान के अंदर गया और मकान के अंदर अलग अलग कमरों में सो रहे तीन व्यक्तियों एवं एक महिला के सिरहाने बिस्तर पर रखे मोबाईल फोन चुराकर ले गया था एवं वारदात के बाद दोनों पिकअप लेकर भीलवाडा मंडी चले गये थे। इसी प्रकार हाईवे रोड पर होटलों पर सोते ट्रक चालको एवं अन्य यात्रियों के मोबाईल फोन चोरी कर ले जाते है।
मुल्जिमान द्वारा स्वीकार की गयी मोबाईल चोरी की अन्य वारदातें :
1. आज से करीब चार पांच महिने पहले उक्त दोनों ने रामगढ जिला अजमेर में बस स्टैंड के पास चाय की होटल पर सो रहे यात्रियों के पांच मोबाईल फोन चोरी किये।
2. आज से करीब सात आठ माह पहले सामला जी गुजरात बॉर्डर के पास एक होटल पर सो रहे ट्रक ड्राईवरों के दो मोबाईल फोन चोरी किये।
3. आज से करीब एक साल पहले महेसाणा गुजरात से एक होटल पर सो रहे चालकों के 7 मोबाईल फोन चोरी किये। 4. आज से करीब सात आठ माह पहले आबूरोड के पास गुजरात बॉर्डर के पास रतनपुरा के पास
एक होटल पर सो रहे चालकों के 4 मोबाईल फोन चोरी किये करने सहित एक दर्जने से अधिक
मोबाईल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।