पुलिस कप्तान महोदय सिटी कोतवाली के ईदगाही चौक पधारिऐ – यहां की महिलाएं व बच्चे आपसे न्याय चाहते हैं

0
52

गौरव रक्षक/ शिवभानू सिंह बघेल

सतना/ 09 जून 2022

पुलिस कप्तान महोदय सिटी कोतवाली के ईदगाही चौक पधारिऐ – यहां की महिलाएं व बच्चे आपसे न्याय चाहते हैं

सतना – सिटी कोतवाली के भ्रष्ट व लचर कार्यप्रणाली के चलते ईदगाह चौक की महिलाएं बच्चे व संभ्रांत नागरिक त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं । आश्चर्य है कि इस चौक 6 से 10 बजे तक पुलिस का पॉइंट लगता है । और पुलिस की उपस्थिति में यह मदिरालय में बदल जाता है यहां शराबी महिलाओं बच्चों व सम्राट नागरिकों को शांति से आने जाने नहीं देते । घूमते आईने में देखा कि यहां ” कुक्कू बिरयानी” का अवैध शराब अहाता चलता है । जहां मदमस्त शराबी कानून की धज्जियां उड़ाते हैं । सिटी कोतवाल भ्रमण में आते हैं तो इस चौक में आते ही “करुणानिधि” वाला काला चश्मा लगा लेते हैं । क्योंकि “कुक्कू” इनकी आंख का तारा है ।

यूंकि

ताप लेते हैं हाथ, घर जला के औरों के ।

शीशा अपना टूटा तो झूझला पड़े ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here