फांसी के फंदे पर लटका युवक..!!

0
746

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा / 09 जून 2022

शहर की शिव नगर कॉलोनी में बुधवार को एक युवक का शव घर में ही रस्सी के सहारे फंदे से पंखे पर लटका मिला जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के बाकी लोग बनेड़ा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे शाम को जब वह लोग घर लौटे तो उन्हें युवक की फंदे से लटकी लाश मिली इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया पुलिस ने बताया कि शिवनगर निवासी सत्तू पुत्र भैरूलाल माली तीन भाइयों में एक था वह अपने बड़े भाई रामस्वरूप की कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी की दुकान पर एक अन्य भाई के साथ काम करता था बुधवार को सत्तू दुकान पर गया जो 12:00 बजे करीब लौट आया सत्तू के परिजन बनेड़ा मे सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे उसके बाद सत्तू घर में अकेला ही था

 

शाम 7:00 बजे परिजन जब घर लोटे तो उन्हे सत्तू रस्सी के सहारे पंखे पर लटका मिला उसकी मौत हो चुकी थी इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया गया है शव को सुरक्षित रखवा दिया गया जिसका पोस्टमार्टम आज गुरुवार को सुबह होगा अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आए हैं अभी पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here