जिले में शक्ति दिवस का हुआ आयोजन बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनिमिया की दर में कमी के लिए जिले में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां’

0
46

जिले में शक्ति दिवस का हुआ आयोजन बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनिमिया की दर में कमी के लिए जिले में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां’

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

’जिले में हर माह चलेगा शक्ति दिवस विशेष अभियान’

भीलवाड़ा, 7 जून। राजस्थान को एनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के अन्य विभागों के साथ मिलकर प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में मनायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि शक्ति दिवस के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सीएचसी, डिस्पेंसरी, उपजिला तथा जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। अभियान के दौरान अनिमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच व अनिमिया का उपचार, आयरन की टेबलेट्स का वितरण, अनिमिया संबंधी जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु गतिविधियां जिले एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई।

’जिला चिकित्सालय में मनाया शक्ति दिवस

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि
शक्ति दिवस जिला चिकित्सालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय पर उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण गोड, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य डॉ घनश्याम चावला एवं चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

श्रीमती ओम प्रभा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि एनीमिया दर को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह अभियान संचालित है जिसमें निशुल्क आयरन फोलिक एसिड टेबलेट एवं सिरप लाभार्थियों को दी जा रही है।

शक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं चिकित्सा संस्थानों में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों, 5 से 9 वर्ष तक के विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों, 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं, 20 से 24 वर्ष की विवाहित महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में अनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां जिले में आयोजित की गई।

इसी प्रकार राजकीय विद्यालयों में अवकाश समाप्ति पर कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों में अनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां जिले भर में आयोजित की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से उच्चाधिकारियों द्वारा जिले भर में मॉनिटरिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here