निर्माण श्रमिकों व उनके आश्रितो के हितो के कल्याणार्थ योजनाओ का लाभ देने हेतु श्रम विभाग द्वारा सत्यापन कार्य
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा 07 जून । श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों व उनके आश्रितो के हितों के कल्याणार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिया जाता है। पंजीकृत श्रमिको को विभाग की शुभशक्ति योजना, सुलभ्य आवास योजना, शिक्षा व कौशल विकास योजना, सामान्य मृत्यु/दुघर्टना में घायल होने पर सहायता योजना आदि में लाभ दिया जाता है। विगत दो माह से वर्ष 2017 से लम्बित योजनाओं का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। बाद जांच पात्र पाये जाने पर मुख्यालय जयपुर से सीधे ही श्रमिक के बैंक खाते में राशि हस्तान्तरित की जायेगी। इसी बाबत किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आये। उप श्रम आयुक्त करन सिंह यादव ने बताया कि विभाग में किसी भी योजना की राशि स्वीकृत करने की एवज में किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। यदि कोई व्यक्ति इस बाबत राशि की मांग करता है तो उसके विरूद्ध पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करें।