आज भी गायब रहे पवन सोनी, मामला रामपुर का

0
29

आज भी गायब रहे पवन सोनी
मामला रामपुर का

गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह

6जून, सतना

कितना पावरफुल है रामपुर एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू पवन सोनी । निर्वाचन आचार संहिता प्रभाव शील है लेकिन बिना किसी अवकाश की यह बाबू गायब है मीडिया ने इस बारे में बताया है लेकिन इस बाबू को कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही रामपुर एसडीएम ने कोई संज्ञान लिया । आज दिनांक 6-6- 2022 को भी आखिर यह बाबू बिना अवकाश लिए कैसे गायब है । यह पहला एसडीएम कार्यालय होगा जहां बिना काम किए घर बैठे वेतन मिलता है । यहां किसानों को खसरा सुधार 6 से 8 माह से धूल खा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को कोई चिंता नहीं है और अन्नदाता किसान दर-दर भटक रहे हैं । गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद शासन ने शनिवार को भी अवकाश घोषित कर रखा है । लेकिन अब कार्य दिवस में कर्मचारियों को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक काम करने के आदेश है । लेकिन यहां बाबू, उरमलिया, श्रीवास्तव, सरिता वर्मा ,आदित्य,मृगेश आदि बाबू शासन के नहीं अपनी शर्तों पर नौकरी करते हैं हमारे घूमते आइने ने पाया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आए कई बुजुर्गों किसान हाथों में थैला लिए इन कामचोर बाबू को ढूंढते रहते हैं लेकिन यह मिलते ही नहीं और यह किसान भाजपा सरकार को कोसते हुए चले जाते हैं । अब जनता के कलेक्टर अरुण वर्मा को ही यहां की भर्रे शाही व बेलगाम बाबूओ पर लगाम लगाना होगी क्यों रामपुर एसडीम के बस की यहां कोई बात नहीं है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here