हत्या का आरोपी केला न्यायालय से भले ही छूट गया लेकिन बबलू भैया के परिवार की हाय से वह कभी बरी नहीं हो सकता

0
54

हत्या का आरोपी केला न्यायालय से भले ही छूट गया लेकिन बबलू भैया के परिवार की हाय से वह कभी बरी नहीं हो सकता
अपने अनैतिक कार्यों से प्रति दिन मानवता की हत्या करता है – राजेश..??

गौरव रक्षक/शिवभानु सिंह

4 जून, सतना

सतना – अनीति व अधर्म जाहिर है जालिम की उम्र लंबी होती है, लेकिन उसे अपने किए की सजा जरूर मिलती है । शहर में नर पिचास नाम से कुख्यात पाथर चोर राजेश केला के एक एक गुनाह नीली छतरी वाले के यहां दर्ज हो रहे हैं । सत्या स्टोन क्रेशर में बालेंद्र प्रताप सिंह उर्फ “बबलू भैया” की हत्या केस से वह अदालत से तो बरी हो गया । लेकिन वह “बबलू भैया” के बिलखते बच्चों व उनकी असहाय विधवा की अदालत से कभी बरी नहीं हो सकता । उनकी हाय हमेशा इसका पीछा करती रहेगी । गौरतलब है कि केला रेल्वे ,पी डब्लू डी व प्रधानमंत्री सड़क में दिन-रात भ्रष्टाचार कर मानवता की हत्या करता है । बाबूपुर सहित इसके क्रेशरो के प्रदूषण से जनता तिल तिल कर मर रही है । लेकिन कहा गया है उसके यहां देर है अंधेर नहीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here