सूचना केंद्र स्थित पत्रकार कक्ष का दुरुपयोग …जिम्मेदार कौन ?
गौरव रक्षक/अनिल राठी
भीलवाड़ा 4 जून 2022
जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के भूतल पर स्थित पत्रकार कक्ष पर प्रेस क्लब द्वारा अवैध कब्जा होने से जिले के पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रेस क्लब कार्यालय आम पत्रकारों के लिए नहीं बल्कि चंद पदाधिकारियों के लिए दिन में बहुत कम समय के लिए खुलता है या यूं कह दे कि कई बार तो खुलता ही नहीं है । ऐसे में स्थानीय पत्रकारों को इस दफ्तर का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकारों की सोच पर पूर्व मुख्यमन्त्री स्व. शिव चरण माथुर ने शहर के बीचों बीच सूचना केंद्र भवन का निर्माण करवाया उसके बाद भवन में जन संपर्क कार्यालय स्थापित हुआ और भूतल पर पत्रकार बैठकर अपने दिनभर के कार्य संपादित करते थे।
2017 में कुछ पत्रकार तानाशाही दिखाते हुए पत्रकार कक्ष को प्रेस क्लब के नाम पर कब्जा कर बैठे और तत्कालीन नगर परिषद सभापति के साथ सांठगांठ कर नगर परिषद से अध्यक्ष के आफिस के नाम पर लाखों रुपये खर्च करवा दिए । जबकी भवन जर्जर अवस्था में बिना मरम्मत अपनी बदहाली पर खून के आँसू बहाता रहा । नगर परिषद के अघिकारियों और सभापति ने अपने भ्रष्टाचार छिपाने के लिए यह कृत्य किया ऐसा प्रतीत होता है । यह मामला भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के संज्ञान में आने पर अगर छानबीन हुई तो बडा मामला सामने आने की संभावनाए हैं।
जिला प्रशासन गंभीरतापूर्वक विचार कर पत्रकार कक्ष को आम पत्रकारों के लिए वापिस खुलवाए ताकि इस सुविधा का लाभ समस्त पत्रकारों को मिल सके । परिषद और प्रशासन ने समय रहते पत्रकारों की इस समस्या का समाधान नहीं निकाला तो शहर के पत्रकार अपना विरोध प्रकट करने का रास्ता भी चुन सकते हैं ।