अखिल समाज सेवा दल, द्वारा,नंदन वंश गोशाला श्रीगंगानगर राजस्थान मैं जीवदया का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गौरव रक्षक डेस्क
1 जून 2022
अखिल समाज सेवा दल द्वारा जीव दया का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें श्री गंगानगर में स्थित नंदन वंश गौशाला में गौ माताओं के लिए हरा चारे की व्यवस्था की गई। साथ ही प्रदेश प्रभारी ने अपने हाथों से गौ माताओं को हरा चारा खिलाया तेज गर्मी के देखते हुए पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडे बांधे गए पशु के लिए हरा चारा तथा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई यह कार्य अखिल समाज सेवा दल की राजस्थान प्रदेश प्रभारी एडवोकेट श्रीमती संगीता नायक, द्वारा किया गया। प्रदेश प्रभारी ने बताया मुझे जब से अखिल समाज सेवा दल में प्रदेश प्रभारी बनाया गया है तभी से मैं सोच रही थी सर्व समाज हो या पशु पक्षी मेरे द्वारा इनकी सेवा हो सके। आज उसका मौका मुझे मिला पशुओं और पक्षियों की सेवा करने के लिए लिए अखिल समाज सेवा दल के तत्वधान मैं जो मेरे कार्य करता है मेरे साथ यहां उपस्थित रहे। उन सभी का धन्यवाद देती है आगे भी हम ऐसे ही सेवाएं करते रहेंगे।इस प्रकार के कार्य पूरे राजस्थान प्रदेश में करने के विचार किया जा रहा है हमारी संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जी नायक के मार्गदर्शन में प्रदेश में सभी जिलों में प्रभारी बनाने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है बहुत जल्द पूरे प्रदेश में हम जिला प्रभारी नियुक्त करेंग। और सभी से सर्व समाज की सेवा हो या पशु पक्षी की सेवा हो या हमारे बालक बालिकाओं की शिक्षा की बात हो सभी प्रकार से सेवा करने के लिए जोर दिया जाएगा, हम सभी सर्व समाज की सेवा के लिए वचन बंद हैं

मौजूद कार्यकर्ता वह सदस्य इस प्रकार थे। _ एडवोकेट श्रीमती संगीता नायक, प्रदेश प्रभारी राजस्थान, अनुपमा देवी,हनुमानगढ़ से चंदा रानी, कृष्णा, सोनू, सूरज किरण,संतोष देवी, रुकमा देवी, मानवी, आरजू, राजा देवी, रवि, ढोल नी, रोशनी, सपना, सुमन, और भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे


