रेवाडी पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
गौरव रक्षक/जेपी पंडित
1जून रेवाड़ी-शहर के अहीर कॉलेज में छात्र-छात्राओं व स्टाफ को किया जागरूक
हैल्पलाईन नं0 1930 पर कॉल करके तथा वेबसाइट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक रेवाडी राजेश कुमार के निर्देशानुसार श्री अमित भाटिया ह.पु.से उप. पुलिस अधीक्षक रेवाडी की अध्यक्षता में प्रबंधक थाना साइबर क्राइम रेवाडी व उनकी टीम द्वारा साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत अहीर कॉलेज रेवाडी में छात्र-छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को साइबर क्राइम के संबंध में जागरूक किया गया। जिसमें उन्हें सोशल मीडिया पर अनजान लोगो से फ्रैंड व फोलो रिकवेस्ट एसैप्ट ना करें, अपनी प्रोफाइल प्राइवेट रखने व उसके पासवर्ड निरंतर बदलते रहने पासवर्ड को एल्फा न्यूमैरिक रखने, मेल या मैसेज के माध्यम से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक न करने व सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों द्वारा साइबर बुलिंग की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया।
इस जागरूकता अभियान में फ्रॉड के तरीकों जैसे जानकार बनकर ठगी करना, KYC अपडेट करने का बहाना देकर बैंक या किसी नेटवर्क का कर्मचारी बनकर गोपनीय जानकारी हासिल करके ठगी करना, OLX पर कोई विज्ञापन देकर ठगी करने के तरीकों के बारे में, गूगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करके गोपनीय जानकारी देना, फ्रॉड लोन ऐप डाउनलोड करना तथा फ्रॉड ईन्वेस्टमेन्ट ऐप से फ्रॉड करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। इससे बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से प्राप्त ईमेल, मैसेज व फोन कॉल प्राप्त करते समय सावधानी बरतें, अपनी गोपनीय जानकारी जैसे OTP, ATM CARD NO, AADHAAR NO, UPI PIN किसी से भी शेयर ना करें।

उन्होंने कहा कि अपने फोन में हमेशा एप्स गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड करें। अपने कंप्यूटर पर ऐप डाउनलोड करने से पहले रेटिंग वा रिव्यू देख ले। वेबसाइट का लिंक अच्छी तरह से जांच ले। किसी भी लिंक पर क्लिक कर कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करे। अपने स्मार्टफोन वा कंप्यूटर में एंटीवायरस इंस्टॉल करके रखे। अगर किसी डाउनलोडेड सॉफ्टवेयर पर संदेह हो तो उसे वायरस टोटल (Virustotal.com) पर चेक करे।  एप को इन्स्टाल करते समय उसकी परमिशन अवश्य चेक कर लें और उसे अनचाही परमिशन ना दें। इससे आपका डेटा चोरी हो सकता है।  छोटी-छोटी सावधानियां साइबर अपराधियों के हाथों ठगने से बचा सकती है।
किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा वेबसाइट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।


