राजेंद्र शर्मा/ गौरव रक्षक
भीलवाड़ा/ 08 मार्च 2022
आगामी त्योहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे,
यह बात जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही ।
श्री मोदी ने कहा कि अप्रेल माह में विभिन्न त्योहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठकों का आयोजन करे जिसमे प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रूप से मौजूद रहे एवं आयोजको से वार्ता कर त्योहारों की जानकारी ले ।
उन्होंने निर्देश दिए कि बगैर अनुमति के डीजे साउंड का उपयोग करने व सार्वजनिक जगहों पर झंडी बैनर लगाने पर सख्ती से रोक लगाई जाए ।
जिला कलक्टर ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाए एवं आमजन से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील करे व असामाजिक तत्वों द्वारा उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि शांतिपूर्वक व सौहाद्रपूर्ण त्योहार आयोजित हो सके ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू ने कहा कि पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहे व बेहतर पुलिसिंग द्वारा जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखी जाए ।
श्री सिद्धू ने निर्देश दिए कि संवदेनशील क्षेत्रों की ड्रोन व वीडियोग्राफी द्वारा बारीकी से नजर रखी जाए व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद किया जाए ।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री राजेश गोयल, एडीएम सिटी श्री एनके राजौरा एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, बीडीओ, तहसीलदार मौजूद रहे ।