जिला कलक्टर ने पक्षी के लिए परिंडा कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 8 अप्रैल। पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी बढ़ने से बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने व भूख मिटाने के लिए पीपुल्स फॉर एनिमल संगठन द्वारा मुखर्जी गार्डन में पक्षी के लिए परिंडा कार्यक्रम रखा गया।
पक्षी के लिए परिंडा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी द्वारा परिंडे वितरित कर व दाना-पानी डालकर किया गया ।
इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को पर्यावरण परिवर्तन के कारण गर्मी के मौसम में दाना-पानी की परेशानी ना रहे इसके लिए पीपुल फॉर एनीमल द्वारा परिंडा कार्यक्रम सराहनीय है।
जिला कलक्टर ने परिंडे वितरित करते हुए कहा कि परिंडे में नियमित रूप से दाना-पानी डाला जाए जिससे कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल हो ।
उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि बेजुबान पशु-पक्षियों को गर्मी के मौसम में दाना-पानी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे कि उनका जीवन बचाया सके साथ ही कहा कि जिला प्रशासन भी इस मुहिम में यथासंभव सहयोग करेगा ।
पर्यावरणविद् श्री बाबूलाल जाजू ने बताया कि पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था द्वारा भीलवाड़ा में 4100 परिंडे लगाने का लक्ष्य लिया गया है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा ।
श्री मोदी ने मुखर्जी गार्डन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
पक्षी के लिए परिंडा कार्यक्रम में भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमती ओमप्रभा सहित, समाजसेवी व पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के सदस्यगण मौजूद रहे ।