रंगारंग प्रस्तुति के साथ नेशनल फेस्ट ला यूनियन22 का उद्घाटन,मुख्य अतिथि आईआईएम त्रिचि के निदेशक प्रो पी के सिंह ने बताए सफलता के गुर

0
68

रंगारंग प्रस्तुति के साथ नेशनल फेस्ट ला यूनियन22 का उद्घाटन,मुख्य अतिथि आईआईएम त्रिचि के निदेशक प्रो पी के सिंह ने बताए सफलता के गुर

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/ 14 मार्च 2022

भीलवाड़ा , स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम ला यूनियन 22 के अंतर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फेस्ट का रंगारंग शुभारंभ हुआ!उद्घाटन समारोह में लगभग भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 35 टीम ने भाग लिया!ला यूनियन के संयोजक प्रोफ़ेसर विनेश अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो डा पवन कुमार सिंह, डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तिरुचिरापल्ली थे!कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने उद्घाटन संबोधन देते हुए कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करी!मुख्य अतिथि प्रो पवन कुमार सिंह ने सभी टीम सदस्यों को ला यूनियन के चैंपियन बनने के लिए अग्रिम बधाई दी तथा गीता श्लोक के उदाहरण देते हुए जीवन में सफलता के गुर सिखाए!संगम इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भी ला यूनियन के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा आपस में खेलभावना से खेलने को सभी को कहा! कार्यक्रम आयोजन सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर का यह साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 और 15 मार्च को होने जा रहा है । ला यूनियन 22 में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से लगभग 35 विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लगभग 26 तरह के प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के तौर पर भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया हैं ।

कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. विकास सोमानी ने बताया कि प्रथम दिन ऑफ स्टेज विभिन्न प्रतियोगिता जिसमे रोबो वार में प्रथम संगम विश्वविधालय टीम,वॉल पेंटिंग में प्रथम संगम विश्वविद्यालय,द्वितीय एमएलवीटीआई भीलवाड़ा,फार्मा बज में प्रथम कंचन देवी कॉलेज ,द्वितीय ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर,फेस पेंटिंग आईमेड भीलवाड़ा प्रथम, संगम विश्वविधालय द्वितीय रही,बैटल ऑफ़ ब्रेन में प्रथम संगम विश्वविद्यालय,द्वितीय आईमेड भीलवाड़ा रही, जंक वार में संगम विश्वविधालय प्रथम, आईमेड द्वितीय रही! इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की खेलकूद में कबड्डी,वॉलीबॉल,टेबल टेनिस,100 मीटर रेस,जेवलिन थ्रो, शॉटपुट,मिनी फुटबॉल आदि का आयोजन भी किया जा रहा है!ऑन स्टेज कार्यक्रम प्रभारी डा लोकेश त्रिपाठी तथा सुरभि बिड़ला ने बताया की कल रैंप वॉक,ग्रुप सॉन्ग,ग्रुप डांस,बैंड आदि का आयोजन किया जाएगा! नेशनल फेस्ट में उत्तर प्रदेश ,राजस्थान ,महाराष्ट्र,कर्नाटक, मध्य -प्रदेश,उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों से प्रतिभागी शिरकत कर रहे है!

संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ने बताया कि विद्यार्थियों को यह कार्यक्रम राज्य सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है, संगम विश्वविद्यालय में बाहर से जितनी भी विद्यार्थियों की टीम आ रही है, उन सबकी समुचित व्यवस्था विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय सदस्यों और आयोजक समितियों द्वारा की जा रही है! कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिता का निर्णय बाहर से आए हुए निर्णायक गणों द्वारा किया जा रहा है तथा अंत में सभी प्रतियोगिता के कुल अंको द्वारा ला यूनियन चैंपियन का खिताब दिया जाएगा!जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार जैन ने बताया की कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रो पवन कुमार सिंह मीडिया के साथ प्रेस वार्ता मीट द प्रेस में मीडिया को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में,वर्तमान शिक्षा नीति के बारे में,ज्ञान देने और लेने के तरीके,हिंदी भाषा की महत्वता आदि विषय पर अपना पक्ष रखा तथा प्रथम बार संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा आने पर सभी का आभार व्यक्त किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here