राज पल्मीकाँन फैलोशिप व अवार्ड से सम्मानित हुए डॉक्टर:
गौरव रक्षक/ दिनेश शर्मा
उदयपुर/ 14 मार्च 2022
उदयपुर चेस्ट फिजिशियंस की राज्य स्तरीय कान्फ्रेंस राज पल्मीकाँन आखरी दिन समापन रविवार को हुआ इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया इसके साथ ही 50 से अधिक व्याख्यान हुए आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में कार्यशाला के अंतिम सत्र और समापन समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर एसके लुहाडिया नेकी टीवी एंड चेस्ट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर महेंद्र कुमार को डॉक्टर टी एन शर्मा ओरेशन अवॉर्ड दिया गया टी बी एंड चेस्ट अस्पताल जयपुर के अधीक्षक डॉ विनोद जोशी को डॉ एसके सरकार और एक्शन डॉक्टर चांद भंडारी अजमेर को डॉक्टर एस एन और एशियन डॉ वीके जैन जयपुर को इंडियन चेस्ट सोसाइटी का लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड डॉ अपूर्व जैन उदयपुर को डॉक्टर एनके जैन बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड और डॉक्टर महेश माहिच को यूनाइटेड अकैडमी आँफ पलमोनरी मेडिसिन की फेलोशिप से नवाजा गया इसके अलावा ओरल प्रेजेंटेशन पोस्टर प्रेजेंटेशन पीजी क्विज आदि के प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए