शादी में किया पिस्टल से हवाई फायर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पिस्टल सहित आरोपी को पकड़ा
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
बाड़मेर 21 जनवरी।
गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक शादी समारोह के दौरान पिस्टल से हवाई फायर कर रहा है। पुलिस के जानकारी में आने पर त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली गई है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शित करने वाले लोगों पर भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की शाम को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो संज्ञान में आया, जिसमें एक व्यक्ति शादी समारोह के दौरान हवाई फायर कर रहा है। आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह व सीओ जग्गू राम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी बायतु ललित किशोर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने फायर करने वाले युवक की पहचान कर जगह बजगह दबिशें दी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नरसाली नाड़ी गांव निवासी आरोपी श्रीराम सियाग उर्फ शिव सियाग पुत्र मगाराम जाट (20) को दस्तयाब कर उसके पास से पिस्टल बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।