एटीएम से 4.20 लाख रुपए चुराने वाला मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार, एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर ने ही रची थी साजिश
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
हनुमानगढ़ 21 जनवरी।
थाना टाउन में धान मंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 9 जनवरी की रात हुई 4.20 लाख रुपए की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की यह घटना एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर ने अपने एक साथी के साथ की थी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक कार भी जप्त की गई है। चोरी की रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि 10 जनवरी को धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक मनीष कुमार ने टाउन थाने पर एक रिपोर्ट दी कि बीती रात बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर 4 लाख 20 हजार 500 की राशि नकाबपोश बदमाश ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस व सीओ प्रशांत कौशिक के सुपरविजन एवं थानाधिकारी टाउन दिनेश सारण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीम ने मानवीय आसूचना, तकनीकी सहायता व अनुसंधान से आए साक्ष्यों की गहन विवेचना कर शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए राजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप रामदासिया (36) निवासी वार्ड नंबर 38 सूरतगढ़ एव अनिल सोनी पुत्र मोहनलाल (37) निवासी वार्ड नंबर 43 सूरतगढ़ को गिरफ्तार किया है। राजेश कुमार घटना का मास्टरमाइंड है तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम सेवा प्रदाता कंपनी डाइबोल्ड निक्सडोर्फ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में टेक्निकल इंजीनियर है।
एसपी जैन ने बताया कि वारदात से पहले मास्टरमाइंड राजेश कुमार ने कुछ दिन पूर्व एटीएम की रेकी कर वारदात के लिए घने कोहरे की रात का चयन किया और अपने सहयोगी को साथ लेकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मास्टरमाइंड पर कर्जा था जिसे उतारने के लिए उसने यह साजिश रची थी।
————