पति ने ही की अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या वारदात का खुलासा हत्यारा पति गिरफ्तार । पढ़े … घटना को कैसे दिया अंजाम ।

0
414

पति ने ही की अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या वारदात का खुलासा हत्यारा पति गिरफ्तार । पढ़े … घटना को कैसे दिया अंजाम ।

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
18 दिसंबर भीलवाड़ा

घटना

दिनांक 11:12 :2021 को प्रार्थी लाला मेरासि पिता पूसा मेरासी उम्र 43 साल निवासी सांडगांव थाना बीगोद हाल भदालीखेड़ा थाना मांडल जिला भीलवाड़ा में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की बताया कि दिनांक 9:12: 2021 को दिन में करीब 3:00 बजे मेरा दामाद गोरू भदालीखेड़ा आया मेरी पुत्री को कहा कि कमालपुरा पीर बाबा जी के धोक देने चलना है मेरी पुत्री को मैंने उसके साथ भेज दिया शाम 8:00 बजे के आस पास मैंने मेरी पुत्री से बात की तो बताया कि हम गुलाबपुरा आ गए हैं । उसके बाद दिनांक 10:12: 2021 को सुबह करीब 7 से 8 बजे मुझे सूचना मिली कि मेरी पुत्री सकीना की मृत्यु हो गई है फिर मैं और मेरी पत्नी गुलाबपुरा गए तो मेरी पुत्री मरी हुई हालत में मिली मैंने काफी पूछताछ की तो मुझे किसी ने संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया नाही मेरी पुत्री को मुझे देखने दिया उसके बाद मेरी पुत्री के ससुराल वालों ने उसको कब्रिस्तान में दफना दिया बाद में मुझे पता चला कि इनके घर के आसपास मेरी पुत्री को इन्होंने या तो मार दिया या फिर कोई दुर्घटना हुई है उनके घर के पास में जगह-जगह खून जमीन पर पड़ा हुआ था मुझे शंका है कि मेरी पुत्री के साथ कोई घटना या दुर्घटना हुई है ।

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कुशल टीम का गठन किया ।

पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 383 / 21 धारा 304 बी में दर्ज कर अनुसंधान लोकेश मीणा आरपीएस अधिकारी गुलाबपुरा द्वारा किया जा रहा है टीम का गठन लोकेश मीणा आईपीएस अधिकारी गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा, सतीश मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, मदनलाल हेड कांस्टेबल, उमराव प्रसाद हेड कांस्टेबल, दीपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल ,सुभाष चंद्र कांस्टेबल, मुबारक मोहमद कॉन्स्टेबल, अमरचंद कांस्टेबल, रविंद्र आदि ने घटना का खुलासा प्रकरण दर्ज होने के बाद उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा से मृतका की लाश को कब्र से बाहर निकालने की स्वीकृति प्राप्त कर लाश को पुनः कब्र से बाहर निकलवाया गया तो लाश का निरीक्षण करने पर मृतका की हत्या किया जाना प्रतीत हुआ । जिस पर मेडिकल बोर्ड द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया उच्च अधिकारियों के दिए निर्देश अनुसार गठित टीम के सदस्यों के द्वारा कड़ी मेहनत अथक प्रयास कर खुफिया तौर से सूचना संकलन व तकनीकी सहायता से अभियुक्त गौरू पिता स्वर्गीय बाबू खान जाती मेरासी उम्र 26 साल निवासी राजपुरा कॉलोनी पटियाला पंजाब को पटियाला से गिरफ्तार किया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर मुलजिम ने हत्या करना स्वीकार किया ।

पूछताछ में मुलजिम ने बताया कि
मुलजिम द्वारा अपने ससुराल रहने के दौरान अपनी पत्नी का अन्य के साथ में अवैध संबंध बनाते हुए स्वयं की आंखों से देख लिया था । तब अपनी पत्नी से झगड़ा किया उसके बाद में दोनों में अनबन हो गई उसी दिन गोरु ने सोच लिया था मेरी पत्नी मेरे साथ धोखा कर रही है । इसको सबक सिखाऊंगा ।
दिनांक 9/12/2021 को मैं मेरे सास-ससुर को बोला कि सकीना और मैं पीर बावजी कमालपुरा धोक देकर आने का बहाना बनाकर सकीना को अपने साथ लेकर 29 मील हमारे समाज के रहने वाले ताऊ का लड़का भैरू के परिवार वाले के 29 मील चौराहे के पास में लेकर गया और उनको रात थी रुकने की कहकर रात यही रुका रात को करीब 4:00 बजे के आसपास गौरु नींद से जगा फिर अपनी पत्नी को कहा की मेरा पेट दर्द हो रहा है शौच कर आते है फिर दोनों ही पानी का डिब्बा लेकर शौच करने के बहाने से उसको पेट दर्द का बहाना बनाकर लेकर गया । बात करते-करते जा रहे थे तब रास्ते में सकीना की चुन्नी को लेकर सकीना के गले में डालकर जोर से दबा दिया और सकीना को घसीटते हुए पास में एक प्लाट में बने पिलर पर सकीना की चोटी पकड़ कर जब तक मारता रहा जब तक की उस की सांस बंद नहीं हुई । जब वह मर गई तो उसको घसीट कर पास ही झाड़ियों में फेंक दिया और दूसरे रास्ते से गोरू वापस झुग्गी झोपड़ी में आकर सो गया बाद में अपने ताऊ के भाइयों से परिवार वालों को पता लगने पर मुझे कुछ पता नहीं है यह कह कर रोने का नाटक करने लग गया । लेकिन जुल्म करने वाला कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर पुलिस उसे ढूंढ ही लेती है और आखिर पुलिस की सूझबूझ से हत्यारा गौरू गिरफ्तार हो गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here