रेल यात्रियों के लिए काम की खबर! 1 जनवरी से रेलवे कर रहा बड़ा बदलाव, सभी पर होगा असर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/ 18दिसंबर
अब कोरोना संक्रमण से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी, लेकिन अब जैसे-जैसे जीवन पटरी पर आ रहा है तो रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं को धीरे-धीरे शुरू कर रही है.
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रेलवे नए साल से यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू करने जा रही है. अब यात्री बिना रिजर्वेशन के भी सफर करने का मौका मिल जाएगा. दरअसल, अब कोरोना संक्रमण से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी. कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने यह सुविधा बंद कर दी थी लेकिन अब जैसे-जैसे जीवन पटरी पर आ रहा है तो रेलवे अपनी पुरानी सुविधाओं को धीरे-धीरे शुरू कर रही है.
1 जनवरी 2022 से मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे 1 जनवरी 2022 से 20 जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट के जरिए यात्रा करने का मौका दे रही है. यानी नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे.
कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
दूसरी तरफ, कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा को बंद कर दिया था. लेकिन, 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को फिर से ये सुविधा मिलेगी. हालांकि, सफर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा.