सांसद बहेड़िया ने ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा सदन में उठाया
भीलवाड़ा। सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने लोकसभा मे आज नियम 377 जिसमें लोक महत्व के अविलम्बनीय मुुद्दे उठाये जाते है के तहत भीलवाड़ा जिले के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनो के ठहराव का विषय सदन के पटल पर रखा।
जानकारी देते हुए सासंद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि सांसद बहेड़िया ने सदन को अवगत कराया कि कोविड-19 माहमारी के चलते देश भर में लॉकडाउन के कारण से आवगमन रूका रेल सेवाएं भी बड़े पैमाने पर बाधित हुई, अब यात्री ट्रेने देश भर में पुनः चलाई जा रही है परन्तु उनका ठहराव पुराने चार्ट के अनुसार नही हो रहा है उन्होने इस सन्दर्भ में पश्चिम मध्य रेलवे के मांडलगढ रेलवे स्टेशन पर मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव नही होने का विषय प्रमुखता से उठाया, उन्होने कहा कि यह ट्रेन प्रारंभ से ही मांडलगढ स्टेशन पर रूकती आई है परन्तु कोरोना के बाद ठहराव नही हो रहा है। इसी प्रकार सासंद बहेड़िया ने रायला स्टेशन पर ईन्दौर जोधपुर ट्रेन के ठहराव की भी मांग की तथा बताया कि रायला बड़ा कस्बा है और लम्बे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग की जा रही है।