रेल में यात्रा करने वालो के लिये खुशखबरी, रेलवे ने 660 और ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी
कोरोना से मिलती राहत के बीच रेल यात्रियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही रेलवे ने जून में 660 और यात्री गाड़ियों के परिचालन को मंजूरी दी है। ताकि प्रवासी कामगारों की आवाजाही में सुविधा हो। साथ ही विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम हो। कोरोना वायरस महामारी से पहले रेलवे औसतन 1,768 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन रोजाना करता था।
रेल प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तक रोजाना करीब 983 मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन हो रहा है, जो कोविड-19 महामारी से पहले चल रही रेलगाड़ियों के मुकाबले 56 प्रतिशत है। मांग और वाणिज्यिक जरूरत के आधार पर रेलगाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। एक जून को करीब 800 मेल एवं एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का परिचालन हो रहा था।