रतलाम के शिवपुर गांव में बड़ा हादसा टला: कुडैल नदी में पुलिया पार कर रही बस रपटे पर लटकी; मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने बचाया

0
37

रतलाम के शिवपुर गांव में बड़ा हादसा टला:

कुडैल नदी में पुलिया पार कर रही बस रपटे पर लटकी; मची चीख-पुकार, ग्रामीणों ने बचाया

रतलाम में शुक्रवार को कुडैल नदी पर बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां भाटपचलाना से रतलाम आ रही यात्री बस पुलिया पार करते समय रपट पर लटक गई। दरअसल देर रात हुई बारिश के बाद कुडैल नदी पर बनी रपट पर पानी बह रहा था भाटपचलाना से रतलाम आ रही शकील बस के ड्राइवर ने पानी के बहाव के बीच रपट पार करने के नीचे चला गया। बस पानी के बहाव के बीच
फंस गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस में बैठे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ समय के लिए बस में मौजूद यात्रियों जान पर बन आई, लेकिन ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here