रिपोर्ट – सुशांत तिवारी
आरटीओ रितु अग्रवाल के खिलाफ ऑनलाईन यूजर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
नीमच जिला परिवहन अधिकारी रितु अग्रवाल द्वारा यातायात परिवहन कार्यालय में लाइसेंस ट्रांसफर, नवीन वाहन रजिस्ट्रेषन, ड्रायविंग, परमिट, फिटनेस आदि की फाइलों में देरी कर अप्रत्यक्ष रूप से इन कार्यो की फाइलों में भ्रष्टाचार की अवैध राषि की मांग के मामले को लेकर बुधवार 1 सितम्बर को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला ऑनलाईन यूजर्स वेलफेयर सोसायटी नीमच के पदाधिकारियों ने ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम उनकी प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रषस्ति सिंह को सौंपा। हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में उल्लेखकर सोसायटी पदाधिकारियों ने बताया कि जब से उक्त जिला परिवहन अधिकारी नीमच में श्रीमती रितु अग्रवाल की पदस्थापना हुई है तब से उक्त महोदया द्वारा आरटीओ कार्यालय से सम्बंधित फाईल के निराकरण के लिये अवैध रूप से भारी राशि की मांग की जा रही है और अवैध राशी नहीं मिलने के कारण आम जनता व ऑनलाइन यूजर्स को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।आम जनता से अवैध राशि वसूल करने के लिये फाईलों का निराकरण नहीं किया जा रहा है और उक्त फाईलों को पेंडिंग रख रखी है और परिवहन विभाग का कोई कार्य नहीं होने के कारण आम जनता यूजर्स के साथ अभद्र व्यवहार करती है इस कारण से हम ऑनलाईन यूजर्स परिवहन अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध स्वरूप नीमच जिले में रसीदें काटना पूर्णतः बंद कर दिया है जिससे परिवहन विभाग को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उक्त परिवहन अधिकारी को परिवहन विभाग से सम्बंधित फाईलों का समय पर निराकरण करवाने हेतु निर्देषित करने की की मांग की गई।
बताया गया है रितु अग्रवाल इंदौर से पहले बड़वानी में पदस्थ थी वहा रहते हुए भी इन्होंने कई भ्रष्टाचार किये है ।
ज्ञापन देते समय गुलाम रसूल पठान, सुरेश अहीर, दिनेश पोरवाल, संतोष खण्डेलवाल, ष्यामलाल प्रजापत, मनोज एनिया, ष्यामसिंह, राजेष वर्मा, दिलीप सिंधवानी, षेख पप्पू, विपुल, सूर्यकांत षर्मा, प्रमोद नागदा,एन.पाटीदार, ष्यामसिंह अखावत आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।