वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर त्रिवेदी की स्मृति में 21 अगस्त को पत्रकार चर्चा। “राजस्थान मीडिया एक्शन फ़ोरम” प्रदेश के प्रत्येक जिले में कर रहा है आयोजन। जयपुर और प्रतापगढ़ में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुई पत्रकार चर्चा
भीलवाड़ा, 17 अगस्त। प्रदेश के पत्रकारो, साहित्यकारों और लेखकों के वैचारिक क्रांति का रजिस्टर्ड क्लब “राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम” के द्वारा पूर्व की भाती ही प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार कार्यक्रम आयोजन करने की रुपरेखा तैयार की गर्ई है।
संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया की मीडिया एक्शन फ़ोरम के द्वारा राजस्थान के प्रत्येक जिले में पत्रकार चर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय “मीडिया का गिरता स्तर, जिम्मेदार कौन” है।
सक्सेना ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत जयपुर में वरिष्ठ पत्रकार वीर सक्सेना और प्रतापगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार अनुपम परदेसी की स्मृति में सफल कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है। इसके बाद बढ़ते कोविड प्रकोप के करण कार्यक्रम स्थगित किया गया, लेकिन अब कोविड की गाइड लाइन की पालना करते हुए भीलवाड़ा में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. शिव कुमार त्रिवेदी की स्मृति में 21 अगस्त को पत्रकार चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस पत्रकार चर्चा में भीलवाड़ा के चुनिंदा आमंत्रित पत्रकार, साहित्यकार, लेखक और समाजसेवी भाग लेंगे।
गौरतलब है कि फोरम के द्वारा कांस्टीट्यूशनल क्लब, दिल्ली सहित जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, जैसलमेर, माउंट आबू में राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर के पत्रकार कार्यक्रमों के साथ ही कई जिलों में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन पत्रकार कार्यक्रमों की सराहना वरिष्ठ पत्रकारों के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं और उच्च अधिकारियों ने भी की है।


