साइबर ठगों ने IPS अधिकारी को बनाया शिकार, और 99 हजार रुपये उड़ा लिए।

0
63

 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर. राजस्थान से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक आईपीएस अधिकारी को ही अपना शिकार बना लिया और 99 हजार रुपये उड़ा लिए. जब आईपीएस अधिकारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया तो राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का गठन कर छानबीन शुरु की गई. जिसमें ठगों का कनेक्शन झारखंड से जुड़ा हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार दिनों में ही झारखंड के जामताड़ा से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार राजस्थान के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गर्ग की हरियाणा में पोस्टिंग है. उन्होंने अपने पिता को जयपुर के मुक्तानंद नगर में एक पार्सल भेजा था. लेकिन पार्सल पिता तक पहुंचा नहीं. जिसके बाद हिमांशु के भाई निमेश ने कुरियर कंपनी के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया. बताया गया है कि साइबर ठगों ने इंटरनेट पर एक कुरियर कंपनी से मिलती हुई एक नकली वेबसाइट बना ली. जिसके बाद ठगों ने पहले 10 रुपये ऑनलाइन मांगे. इसके बाद एक लिंक भेजकर उनके अकाउंट से 99 हजार रुपये निकाल लिए.
इस मामले में आईपीएस अधिकारी के पिता ने ईमेल के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस छानबीन करते हुए जामताड़ा में आरोपी कलीम अंसारी के घर पहुंच गई. जहां आरोपी घर में बैठकर और लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. लेकिन पुलिस को देखते ही वो लोग मोबाइल को पानी के टैंक में फेंककर भागने लगे. मगर पुलिस ने आरोपी के साथी विकास मंडल को दबोच लिया. हालांकि मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस को आरोपी के घर से 14 लाख कैश, 8 मोबाइल, 16 सिम कार्ड, 8 एटीएम और लैपटॉप बरामद हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here