आज से चलेंगी रोडवेज बसें
रोडवेज प्रशासन प्रदेश में चलाएगा ,1600 बसे
थर्मल स्कैनिंग के बाद ही बस स्टैंड व बस में मिलेगा प्रवेश
बसों तथा बस स्टैंड को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश
रोडवेज वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट
प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन की रोडवेज बसें गुरुवार से चलेंगी। रोडवेज प्रशासन प्रदेश में 1600 बसों का संचालन करेगा। कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ बसों का संचालन किया जाएगा। थर्मल गन स्कैनिंग के बाद ही बस स्टैंड व बस में प्रवेश मिल सकेगा। वहीं, बसों तथा बस स्टैंड की सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएगी रोडवेज के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि 10 जून से राज्य में 1600 बसें संचालित करने का लक्ष्य दिया गया है। मांग अनुसार बसों का संचालन मुख्य
प्रबन्धक स्तर पर बढ़ाने के निर्देश भी दिये गये।
यात्री सुरक्षा रहेगी सर्वोपरि
सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टेण्डो पर धर्मल गन स्कैनिंग के बाद ही बस स्टैंड व बस में प्रवेश देने को पूर्ण सख्ती से लागू करने एवं बसों तथा बस स्टैण्ड का सेनेटाइजेशन करने तथा रोडवेज स्टाफ की संक्रमण से सुरक्षा के लिये मुख्य प्रबन्धको को निर्देश दिये गये है।
राज्यों की अनुमति से चलेंगी इंटर स्टेट
सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन संबंधित राज्यों की ओर से बस संचालन अनुमत करने के साथ ही शुरू करने के लिए मुख्य प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया है, जिससे अन्तर्राज्यीय यस सेवाओं को आमजन को लाभ मिल सकें।
ऑनलाइन टिकट सेवा शुरू
सिंह ने बताया कि 10 जून से और संचालित की जाने वाली बसों की समय सारिणी एवं भीड़-भाड़ से बचने व सोश्यल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए बुधवार से ऑनलाइन टिकट व्यवस्था शुरू कर दी गई है। रोडवेज की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट सुविधा उपलब्ध है।