कांग्रेस में कलह भंवर जितेंद्र सिंह ने भी पायलट के सुर में सुर मिलाया।
▪️मुख्यमंत्री बदलने की बात नहीं… पायलट के साथ किए वादे पूरे हों
गहलोत सरकार को बताया
▪️सुरक्षित, कहा- भाजपा कर चुकी गिराने की कोशिश
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और असम कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी अब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थन में आए है। उन्होंने कहा है कि पायलट के साथ किए गए वादे पूरे करने चाहिए। कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे सीधे तौर पर तो जानकारी नहीं हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बदलने की कोई बात नहीं है। सचिन पायलट भी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे है और पायलट की कार्यकर्ता और विधायकों के लिए आलाकमान से कुछ बातें हुई होंगी और पायलट उन वादों को ही पूरा कराने की बात कहते हैं। यह सही भी है कि आलाकमान को वादे पूरे करने चाहिए, ताकि पायलट भी अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट कर सकें।
▪️हेमाराम चौधरी से भी बात हुईं
जितेंद्र सिंह ने कहा कि वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने भी पिछले दिनों अपनी बात रखी थी। मैं खुद हेमाराम चौधरी के साथ 10 साल विधायक रहा हूँ। एक परिवार में भी समन्वय की कमी होने से हल्की-फुल्की बातें हो जाती है। अब उनसे भी बात हो गई है। वे मान गए हैं परिवार में भी इस तरह के झगड़े होते रहते हैं।
▪️गहलोत का किया बचाव
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार पूरी तरह सुरक्षित है। भाजपा ने पहले भी कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। आगे भी हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है।
▪️राजनीतिक नियुक्तियों में विलंब क्यों
भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पायलट अपने कार्यकर्ताओं व विधायकों को उचित सम्मान दिलाने के लिए वादे पूरा कराने की करते हैं। मेरा भी मानना है कि राजनीतिक नियुक्तियां अविलंब की जाए ताकि मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिल सके। पायलट ने जो कुछ भी बातें उठाई है. इसमें बुरा मानने की बात नहीं है। वे अपनी बात कह सकते हैं। कांग्रेस में कोई भी कार्यकर्ता अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है।