विश्व तंबाकू दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आज

0
18

विश्व तंबाकू दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आज

तंबाकू नियंत्रण में उत्कृट कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में झुंझुनूं के स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं एसआरकेपीएस के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

एसआरकेपीएस सचिव राजन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तंबाकू नियंत्रण को लेकर काम करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

जिसमें काफी लोगों द्वारा आवेदन किया गया था। जिनको इसी कार्यक्रम के दौरान तंबाकू नियंत्रण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को समानित किया जाएगा।

चौधरी ने बताया कि इस प्रतिभागियों को विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर व जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह पचार द्वारा संबोधित करने के साथ ही समानित किया जाएगा।

राजन चौधरी ने बताया कि सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में संस्थान द्वारा कुछ लोगों का चयन किया गया है। जिसमें प्रधानाचार्य सुरेंद्र डूडी, कनोडिया कॉलेज मुकुंदगढ़, नेहरू युवा मंडल मदनसर, विकास गुर्जर स्काउट मास्टर, अध्यापक हेतराम पायल, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सुंडा, खिलाड़ी सुरेश गोस्वामी, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार, स्काउट विक्की कुमार आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here