कोरोना कर्फ्यू के दौरान चाकू की नोक पर लूट

0
26

कोरोना कर्फ्यू के दौरान चाकू की नोक पर लूट करने वाले शातिर लुटेरों का रातीबड़ पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर तीनों लुटेरों को किया गिरफ्तार

लूट का माल, हथियार व मोटरसाइकिल बरामद, खास दोस्त ही निकला मास्टर माइंड

घटना का विवरण फरियादी उबेस निवासी इटारसी ने थाना रातीबड़ में आकर रिपोर्ट की, कि कल वो अपने मित्र शाकिर अंसारी के साथ रातीबड़ इलाके में भदभदा रोड तालाब किनारे घूम रहा था, तभी शाइन मोटर साईकिल से दो लड़के आए मेरी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया और मेरी जेब में रखे 40000 ₹  ( चालीस हजार रूपए ) जान से मारने की धमकी देकर लूट लिए । सूचना पर टी आई सुधेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम घटना के निराकरण हेतु तत्काल सक्रिय हो गई ।

फरियादी उबेस के साथी शाकिर अंसारी से पूछताछ की गई जिसमे उसके द्वारा दिए गए बयानों पर पुलिस को सहज विश्वास नही हुआ । रातीबड़ पुलिस द्वारा हिकमत अमली, सूझबूझ एवं कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया तत्पश्चात यह कहानी सामने आई ।

दिनांक 19.5.21 को दिन में फरियादी उवेस के फुफेरे भाई ने घर पर रखने के लिए 40000 ₹  दिए जिसका पता उसके खास दोस्त शाकिर अंसारी को चल गया तो उसने इन पैसों को हथियाने की साजिश रचना शुरू कर दिया । शाकिर उवैस को घुमाने फिराने के लिए कई जगह ले गया उसी तारतम्य में वह भदभदा स्थित तालाब के किनारे सुनसान इलाके में ले गया वहा पूर्व नियोजित षड़यंत्र के तहत शाकिर के दोस्त सुबीन खान एवं अब्दुल फराज आए और उवैस के गले पर चाकू रख दिया और उसकी जेब में रखे 40000 ₹ लूटकर अपनी शाइन मोटर साइकिल से भाग गए थे । आरोपी गणों से लूट की संपूर्ण राशि, घटना में प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है ।

आरोपी शाकिर अंसारी पुत्र नासिर नि ऐशवाग, सुबीन खान पुत्र नन्हे खान नि सोनिया कालोनी ऐशबाग, अब्दुल फराज पुत्र अब्दुल हसीन नि कोलीपुरा जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया गया ।

लूट का तुरंत पर्दाफाश करने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना रातीबड़ पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here