पुलिस ने हथियार समेत आठ बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी करते पकड़ा

0
34

पुलिस ने हथियार समेत आठ बदमाशों को पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी करते पकड़ा

घटना का विवरण- मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अज्ञात लोग 108 कार्यालय के पास झाडि़यों के पीछे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिष रच रहे है।

सूचना की तस्दीक हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन पर थाना प्रभारी द्वारा गठित टीमों योजनाबद्ध तरीके घेराबंदी कर कुल 08 नफर आरोपियों को मय धारदार हथियार एवं पिस्टल व राउण्ड के गिरफ्तार किया गया जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिनके अनुसार सभी आरोपी गण रायल मार्केट स्थित पेट्रोल पम्प में डकैती करने की तैयारी कर रहे थे ।

जिनसे पृथक पृथक नाम पूछे गये जो अपने नाम 1. आकाष नीलकंठ उर्फ भूरा हड्डी 2. दीपक पोरपंथ 3. षिव मोहे उर्फ षिवकुमार 4. विकास गोगले 5. शंकर ओसवाल 6. विकास नीलकंठ 7. आषीष मोहे 8. दीपक उर्फ बच्चू समस्त निवासीगण मल्टी वाजपेयी नगर का होना बताया समस्त आरोपी गणों को गिरफ्तार कर अपराध धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उपरोक्त वर्णित आरोपियों में अधिकांष आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से अड़ीबाजी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पंजीबद्ध है।

नाम आरोपीः- 1. आकाष नीलकंठ उर्फ भूरा हड्डी2. दीपक पोरपंथ, 3. षिव मोहे उर्फ षिवकुमार, 4. विकास गोगले5. शंकर ओसवाल 6. विकास नीलकंठ 7. आषीष मोहे 8. दीपक उर्फ बच्चू समस्त निवासी गण मल्टी वाजपेयी नगर भोपाल जप्त।

हथियार का विवरणः- 1 पिस्टल मय राउंड, 1 दो मुही तलवार, 1 छुरा, 02 रॉड, लोहे का कटर, एक पैंच कस

सराहनीय भूमिकाः- आरोपी गणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जहीर खान, उनि राघवेन्द्र सिंह, कार्य. वाहक उनि जेपी मिश्रा, पउनि कल्पना गुर्जर, सउनि गणेष लाल, सउनि हरिओम गोस्वामी, कार्यवाहक सउनि बलवंत सिंह, सउनि सोबरन सिंह, आर. 1148 आषीष सिंह, आर.1791 चंदन पाण्डेय, आर. 1094 प्रदीप तिवारी, आर. 1273 राहुल राजपूत, आर. 2837 रामकृपाल, आर. 2848 लच्छीराम, आर.3455 कमलेष, आर. 2108 विजेन्द्र व अन्य की सराहनीय एवं अहम भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here