लॉकडाउन में भी नहीं थमा आत्महत्या का सिलसिला, 21 दिन में पांच ने की आत्महत्या

0
46

लॉकडाउन में भी नहीं थमा आत्महत्या का सिलसिला, 21 दिन में पांच ने की आत्महत्या

भीलवाड़ा। (न्यूज़ डेस्क )कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन में लोग जिदंगी को लेकर संघर्ष कर रहे। वहीं कई लोग ऐसे भी है जो इस महामारी के बाद बीच जिदंगी की रेस को हार गए। हम बात कर रहे बीस दिनों में ऐसे लोगों की जिन्होंने महामारी में भी जिदंगी से संघर्ष में हार मानकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जिले में ही पिछले 21 दिनों में 6 लोगों ने मौत को गले लगा लिया। इनमें कई महिलाएं भी शामिल है। कारण चाहे कुछ भी रहे हो। यह लोग जिंदगी के आगे घुटने टेक कर फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।

लॉकडाउन में नहीं रुका आत्महत्या सिलसिला, 21 दिन में 6 लोगों की आत्महत्या, जिसमें 4 मई को पारोली क्षेत्र के दुदलिया गांव में देवखेड़ा निवासी कैलाश भील नामक युवक ने पेड़ पर साफी से फंदा लगा लिया, 8 मई को रायला कस्बे में किराए के मकान में रह रहे रिंकू योगी नामक श्रमिक ने पंखे पर झूल कर आत्महत्या कर ली, 9 मई को संजू रेगर नामक 2 बच्चों की माँ ने पारोली थाना क्षेत्र के बिरथोल ग्राम में पेड़ पर फाँसी का फंदा लगा कर जान दी, 11 मई को बीगोद थाना क्षेत्र के जोजवा ग्राम में कांता बैरवा नामक महिला ने ससुराल में फाँसी लगा ली, 15 मई मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के फलासिया गांव में अनिता रेगर ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं आज यानि 21 मई को मूलतः जहाजपुर हाल बिजौलिया कस्बे में धानमंडी के निकट किराए के मकान में रह रही एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here