एक तरफा प्यार में जमकर चले चाकू तलवार,हमले में युवती के भाई की हालत गंभीर,पड़ोसी की हत्या।

0
37

एक तरफा प्यार में जमकर चले चाकू तलवार,हमले में युवती के भाई की हालत गंभीर,पड़ोसी की हत्या।

जबलपुर के पनागर क्षेत्र के बघौड़ा गांव की घटना।

एक तरफा प्यार और युवती का शादी से इंकार करना युवक को नगुजार निकला,जिससे आक्रोशित होकर युवक ने युवती के परिजन पर चाकुओं से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, वही बीच बचाव करने आए युवती के पड़ोसी पर भी आरोपी व उसके साथियों ने चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पनागर पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास और बलवा का प्रकरण दर्ज कर 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वही बाकी आरोपियों को तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पनागर क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी विवेक पटेल (18) पेट्रोल पंप पर काम करता है। उसकी बहन काजल पटेल से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था। अनुज के चाल-चलन के चलते काजल ने शादी से इनकार कर दिया। इसी से खुन्नस खाए अनुज पटेल काजल के घरवालों को सबक सिखाने की ताक में था।मौका मिलते ही अनुज पटेल उर्फ बिल्ला और उसके साथी बेटू पांडे, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार कार, स्कूटी व बाइक से 18 मई की रात 9.30 बजे उसके घर पहुंचे। विवेक के पड़ोस में कुंजीलाल पाठक का घर है। आरोपी विवेक पटेल से गालीगलौज करने लगे। विवाद देख कुंजीलाल ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर अनुज पटेल व बेटू पांड ने चाकू से पेट व सीने पर चार से पांच वार किए। विवेक के पेट के ऊपर चाकू मार दिया।

पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर , कई हिरासत में,
हत्या की खबर मिलते ही पनागर टीआई आरके सोनी और उनकी टीम निजी अस्पताल पहुंची। वहां विवेक पटेल का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148, 149, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। टीआई आरके सोनी के मुताबिक आरोपियों में कुछ को हिरासत में लेकर अन्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त वाहन व चाकू आदि की जब्ती के प्रयास जारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here