एस आर एम ग्रुप ने किए 5 कन्ट्रनसेसर भेंट आदिवासी उपखण्ड में मिलेगी कोरोना से राहत:-हेमराज मीणा

0
44

एस आर एम ग्रुप ने किए 5 कन्ट्रनसेसर भेंट
आदिवासी उपखण्ड में मिलेगी कोरोना से राहत:-हेमराज मीणा

पूर्व विधायक हेमराज मीणा बने प्रेरणा दिया आदिवासी क्षेत्र में सहयोग का अवसर:-एस आर एम ग्रुप हिम्मतसिंह झाला

उपखण्ड मुख्यालय के केलवाड़ा एवं आदिवासी अंचल क्षेत्र में दानदाता सहयोग में आगे आने से पीछे नही हट रहे है।दिनोदिन देखते देखते भामाशाह एवं राजनीतिक लोग लगातार सहयोग करने में अग्रसर दिखाई दे रहे है।जिला प्रवक्ता युवा मोर्चा देवाशीष शर्मा ने बताया की बुधवार को एस आर एम ग्रुप उदयपुर, चित्तोड़ द्वारा केलवाड़ा सीएचसी को दस लीटर युक्त ऑक्सीजन कंट्रेन्सर भेंट किए गए।एस आर एम ग्रुप के एम डी हिम्मत सिंह झाला ने बताया की भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के मार्गदर्शन में इस कोरोना महामारी में किशनगंज, केलवाड़ा क्षेत्र में सहयोग करने का अवसर मिला। प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हेमराज मीणा ने बताया की भाजपा का सेवा ही संघटन के उद्देश्य को लेकर संघटन लगातार जमीनी स्तर में कोरोना जैसी महमारी मे सहयोग करने को हर सम्भव तैयार है।हेमराज मीणा ने बताया की इस भीषण स्तिथि में एस आर एम ग्रुप द्वारा 5 कंट्रेन्सर एवं 20 प्लस ऑक्सिमीटर दान देने से उपखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजो को राहत मिलेगी।पूर्व विधायक ललित मीना ने बताया की गत दिनों कोरोना संक्रमण धीरे धीरे ग्रामीण की ओर बढ़ रहा है।क्षेत्र में ऑक्सीजन की सुविधाएं न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।वर्तमान 5 ऑक्सीजन कनट्रंसेसर मिलने से उपखण्ड के कोरोना संक्रमित मरीजो को राहत महसूस होगी।केलवाड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर में उत्तम व्यवस्थाओ के साथ मरीजो को बाहर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।सीएमएचओ सम्पत नागर एवं एडीएम शाहाबाद राहुल मल्होत्रा ने बताया की उपखण्ड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एस आर एम ग्रुप द्वारा दिए गए प्लस ऑक्सिमिटर एवं कनट्रंसेसर से क्षेत्र में ऑक्सीजन जैसी समस्याओं से झूझना नही पड़ेगा उपयुक्त कोविड केयर सेंटर में ही व्यवस्था हो जायेगी।उपखण्ड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया।भामाशाहो द्वारा 5 कन्ट्रनसेसर एवं 20 प्लस ऑक्सिमीटर एडीएम राहुल मल्होत्रा,सीएमएचओ सम्पत नागर,सीएमएचओ डॉ शेख आरिफ की मौजूदगी में केलवाड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर को भेंट किए गए।इस दौरान मजीद मलिक कमांडो, आबिद शेख जिला प्रवक्ता युमो देवाशीष शर्मा ,जिला मंत्री ताराचंद गुर्जर,रन्तनसिंह, भुवनेश गोस्वामी,विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा, नायब तहशीलदार हरिओम गुप्ता,चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राजावत, रामचन्द्र मीणा, राजेश सिंघल,आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here